नई दिल्ली: राजनीति की दुनिया में अक्सर किसी न किसी बात से हलचल मची रहती है. इस बार फिर से ‘जय श्री राम’ के नारे से विवाद खड़ा हो गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब नेताजी की जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में भाषण देने पहुंची तब कुछ लोगों ने ‘जय श्रीराम’ के नारे लगा दिए जिसके बाद उन्होंने संबोधन देने से इनकार कर दिया और कहा कि उनका ‘अपमान’ किया गया है. इसी मामले में अब एक्ट्रेस और टीमएसी की सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने भी आपत्ति जताते हुए ट्विटर पर खरी खोटी सुनाई है. Also Read - West Bengal Assembly Elections 2021 Opinion Poll: बंगाल में फिर एक बार ममता सरकार! लेकिन 3 से 100 पर पहुंच सकती है भाजपा; जानिए क्या है जनता का मूड
नुसरत जहां ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके. स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की सख्ती से आलोचना करती हूं.’ Also Read - Mamata Banerjee On Election Date: ममता बनर्जी ने बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग पर उठाए सवाल, कही यह बात...
Also Read - Video: Smriti Irani ने पश्चिम बंगाल में अब की स्कूटी की सवारी, रोड शो में यूं आईं नजर
बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे. खबरों के मुताबिक जैसे ही ममता बनर्जी भाषण देने के लिए मंच पर पहुंचीं, जयश्री राम के नारे लगने लगे. इससे नाराज ममता बनर्जी ने मंच पर बोलने से इनकार कर दिया. एक तरफ जयश्री राम तो दूसरी तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे.
ममता बनर्जी ने कहा, “मुझे लगता है कि गवर्मेंट के प्रोग्राम की कोई गरिमा होनी चाहिए. यह सरकारी कार्यक्रम है, यह किसी पार्टी का प्रोग्राम नहीं है. अब इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर भी तूल पकड़ ली है.