Top Recommended Stories

Actress Jamuna : फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, पॉपुलर एक्ट्रेस जमुना का 86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Actress Jamuna : पिछला साल 2022 भी टॉलीवुड के लिए एक काला वर्ष था, क्योंकि इस दौरान कई सुपरस्टार्स ने अंतिम सांस ली.

Published: January 27, 2023 10:36 AM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Actress Jamuna : फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका, पॉपुलर एक्ट्रेस जमुना का 86 वर्ष की उम्र में हुआ निधन

Actress Jamuna : ‘जूडो’ रत्नम के निधन के एक दिन बाद फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है, शुक्रवार को साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस तेलुगू एक्ट्रेस जमुना का निधन हो गया. वो 86 वर्ष की थीं. कई साल से बीमार चल रहीं, जमुना के निधन पर फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गजों और फैंस ने अपना शोक व्यक्त किया है. उनके पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए फिल्म चैंबर ले जाने की संभावना है. उनका अंतिम संस्कार 27 जनवरी को दिन के अंत तक किया जाएगा. पिछला साल 2022 भी टॉलीवुड के लिए एक काला वर्ष था, क्योंकि इस दौरान कई सुपरस्टार्स ने अंतिम सांस ली.

Also Read:

दिग्गज एक्ट्रेस जमुना के उम्र से संबंधित बीमारी के कारण निधन ने अब 2023 की शुरुआत में ही फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने 27 जनवरी को हैदराबाद स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली, जमुना के परिवार में उनका बेटा वामसी जूलुरी और बेटी श्रवणथी हैं. एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं आई है, परिवार की तरफ से जल्द ही जानकारी दी जाएगी. जमुना एक अभिनेत्री, निर्देशक और राजनीतिज्ञ थीं, जब वह 16 साल की थीं, तब उन्होंने अपने एक्टिंग करियर शुरुआत की.

उनकी पहली फिल्म ‘पुत्तिलु’ थी जिसका निर्देशन गरिकापति राजाराव ने किया था. उनकी प्रसिद्धि का दावा एल.वी. प्रसाद की मिसम्मा थी, जो 1955 में रिलीज हुई थी. मिसम्मा टॉलीवुड के इतिहास में प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक है. जमुना ने मुख्य रूप से तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया, उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी में भी अभिनय किया था. जमुना 9वीं लोकसभा में संसद सदस्य भी थीं और राजमुंदरी का प्रतिनिधित्व करती थीं. जमुना की कुछ फिल्मों में तेनाली रामकृष्ण, मुड्डू बिड्डा, गुंडम्मा कथा, रामुडु भीमुडु और पूला रंगाडु शामिल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2023 10:36 AM IST