नई दिल्ली: ग्रैमी अवॉर्ड्स में अपनी ड्रेस के कारण चर्चा में आईं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा का हाल ही में एक बयान सामने आया है. बता दें कि अपनी ड्रेस की वजह से प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था. मधु चोपड़ा ने कहा, प्रियंका की बॉडी बहुत सुंदर है, ट्रोलर्स का क्या है ये तो कहीं से भी आते हैं और कंप्यूटर के पीछे छुपकर कुछ भी लिखते हैं.Also Read - शीना बोरा हत्याकांड: जमानत पर बाहर आई इंद्राणी मुखर्जी, सोशल मीडिया पर लोग बोले- जेल में ब्यूटी पार्लर भी खुला है?
Also Read - प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर खून के निशान देखकर परेशान हुए फैंस, एक मां की खून भरी फोटो हुई वायरल
इसके अलावा प्रियंका की मां ने यह भी कहा कि मुझे खुशी है कि प्रियंका ने ऐसा किया. वह इससे और स्ट्रॉन्ग हुई हैं. वह अपनी शर्तों पर जीती हैं. किसी को वे दुख नहीं पहुंचाती हैं. उनकी बॉडी है और वे बेहद खूबसूरत हैं. प्रियंका ने मुझे सैंपल दिखाया था ड्रेस का. मुझे लगा कि इसे पहनना थोड़ी रिस्की रहेगा. लेकिन देखिए, उनकी ड्रेस अवॉर्ड्स शो में सबसे बेस्ट रही. Also Read - बेंगलुरू की सड़क पर लड़ती लड़कियों का वीडियो हुआ वायरल, खूब चले लात-घूसे | देखें Video
वहीं, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने भी प्रियंका का सपोर्ट करते हुए लिखा था- ‘क्या कभी कोई किसी मर्द के पेट पर कमेंट करता है? मुझे लगता है कि प्रिंयका अपने पेट को छिपाने की कोशिश नहीं कर रही हैं और यही चीज इस फोटो को और खूबसूरत बनाती है. यही वजह है कि उन्हें रॉकस्टार कहा जाता है. उनका कॉन्फिडेंस और वह दूसरों के लिए इन्सपिरेशन हैं.’