
Priyanka Chopra का खुलासा- शादी से पहले ही बनना चाहती थी 'मां', मम्मी मान जाती तो गोद में होती एक बच्ची
प्रियंका चोपड़ा ने शादी से पहले मां बनने की चाहत का खुलासा अपनी किताब में किया है. अगर ऐसा होता तो वह एक सिंगल मदर बन जातीं.

Priyanka Chopra Want Adopt a Baby Girl: नई-नई मां बनीं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका ने हाल ही में अपनी और निक जोनस की बेटी के नाम का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का नाम ‘मालती मैरी चोपड़ा जोनस’ (Malti Marie Chopra Jonas) रखा है, जो उनकी मां के नाम पर रखा गया है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की मां का नाम मधुमालती चोपड़ा (Madhumalati Chopra) है. प्रियंका चोपड़ा का उनकी मां से गहरा लगाव है, वो उनकी हर बात मानती हैं.
Also Read:
- 'इस बेचारी गरीब को कोई कपड़े दिला दो', उर्फी जावेद का न्यू लुक देख यूजर्स ने फिर उड़ाया गंदा मजाक
- Don't Touch Me : बिना परमिशन छूने पर आहना कुमरा ने लड़के को लगाई फटकार, Video में देखिए फिर क्या हुआ?
- Aditya Chopra : कैमरे के पीछे रहकर एक्टर्स को स्टार बनाते हैं आदित्य चोपड़ा, बचपन में इस गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
शादी से पहले गोद लेने वाली थीं बच्ची
सरोगेसी के जरिए मां बनीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद बॉलीवुड गलियारों में उनकी चर्चा तेज हो गई है. प्रियंका और उनके पति निक जोनस ने माता-पिता बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया, लेकिन एक्ट्रेस ने बताया कि शादी से पहले वो बच्चा गोद लेना चाहती थीं. इस सिलसिले में एक बार उन्होंने अपनी मां मधुमालती से बात भी की लेकिन उनकी तरफ से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिला. एक्ट्रेस की मां ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था.
कोई छोड़ गया था अपनी बच्ची
दरअसल, बात उस समय की है जब प्रियंका चोपड़ा के भाई सिड का जन्म हुआ था. अस्पताल में डिलिवरी के बाद प्रियंका अपनी मां के साथ घर आ रही थीं, तभी उन्होंने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी. बाद में पता चला कि बच्ची को किसी ने छोड़ दिया है. उस रात प्रियंका बच्ची को अपने साथ ले जाना चाहती थीं लेकिन उनकी मां ने ऐसा करने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं कर सकते. मां ने फिर बच्ची को ऐसे कपल को दे दिया जिनका कोई बच्चा नहीं था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें