
VIDEO: अपने कपड़ों को लेकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस रानी मुखर्जी, यूजर्स ने ड्रेसिंग सेंस का उड़ाया मजाक
25 मार्च को अनिल कपूर ने अपनी पत्नी सुनीता कपूर के जन्मदिन पर घर में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी में रानी मुखर्जी समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गज पहुंचे. खुद अनिल कपूर मेहमानों को विदा करने के लिए घर से बहार तक आए.

Actress Rani Mukerji trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आखिरी बार ‘बंटी और बबली 2’ (Bunty Aur Babli 2) में नजर आई थीं, तब से उनके फैंस को बेसब्री से नई फिल्म का इंतजार है. पिछले सप्ताह 21 मार्च को रानी मुखर्जी ने अपना जन्मदिन मनाया, इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड (Bollywood) और फैंस की ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं. सोशल मीडिया पर रानी मुखर्जी और अनिल कपूर (Rani Mukerji and Anil Kapoor) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पैपराजी के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद रानी मुखर्जी अपने कपड़ों (Rani Mukerji clothes) को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं.
Also Read:
यूजर्स ने एक्ट्रेस की ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल किया है. दरअसल, 25 मार्च को अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) के जन्मदिन पर घर में एक पार्टी ऑर्गनाइज की थी. इस पार्टी में रानी मुखर्जी समेत बॉलीवुड के तमाम दिग्गज पहुंचे. खुद अनिल कपूर मेहमानों को विदा करने के लिए घर से बहार तक आए. वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के बाद अनिल कपूर, रानी मुखर्जी को छोड़ने के लिए उनकी कार तक आए. इस दौरान दोनों कलाकारों ने पैपराजी के लिए काफी देर तक पोज दिया.
View this post on Instagram
अनिल और रानी का वीडियो सामने आने के बाद फैंस ‘नायक’ की इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं ट्रोलर्स ने रानी मुखर्जी के कपड़ों को लेकर उनका मजाक उड़ाया. पार्टी के लिए रानी ने पर्पल कलर का टॉप पहना था, जिसके साथ उन्होंने रंगीन प्लाजो कैरी किया था. रानी मुखर्जी ने पार्टी के लिए रेट्रो लुक फॉलो किया, साथ में उन्होंने गॉगल्स भी लगाए हुए थे.वहीं अनिल कपूर शाइनी पैटर्न वाली शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी हैंडसम लग रहे थे. रानी के लिए एक यूजर ने लिखा, ‘घर में पहनने वाले कपड़े.’ एक अन्य ने लिखा, ‘आपकी ड्रेसिंग सेंस को क्या हो गया है?’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें