
जब भरे समाज में रेखा ने कई बार कबूली शादीशुदा मर्द से प्यार की बात, बोलीं 'मुझसे पूछिए ना...'- Video
Rekha Confessed Love With A Married Man: रेखा ने प्यार किया शादी भी की लेकिन उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही, उनके जीवन में पुरुष तो कई आए लेकिन किसी के साथ भी उनका प्यार का रिश्ता एक खास मुकाम हासिल नहीं कर सका.

Rekha Confessed Love With A Married Man: अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरत अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली रेखा (Rekha) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. रेखा ने अपने करियर में जितनी शानदार ऊंचाई हासिल की उनकी निजी जिंदगी के किस्से भी उतने ही मशहूर हुए। रेखा ने प्यार किया शादी भी की लेकिन उनकी जिंदगी कभी सामान्य नहीं रही, उनके जीवन में पुरुष तो कई आए लेकिन किसी के साथ भी उनका प्यार का रिश्ता एक खास मुकाम हासिल नहीं कर सका. ऐसे में ये तो सभी जानते हैं कि रेखा और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक जमाने में बेहद करीब हुआ करते थे और वह कई बार बातचीत के दौरान बिग बी के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कई बार कहा है कि वो एक शादीशुदा मर्द के प्यार में पड़ चुकी है. अब आप खुद समझ सकते हैं कि उनका इशारा किसकी (Amitabh Bachchan- Rekha Affair) तरफ होता है.
Also Read:
मैं उनसे प्यार नहीं करती हूं
सिमी गरेवाल के शो में बात करते हुए सालों पहले रेखा ने अपने प्यार को लेकर काफी कुछ कहा था. एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि, ‘जिस वक्त मुझे पता चला कि अमित जी को दो अंजाने में काम किया दिया जा रहा है मैं घबरा गई थी. जब मैंने उनके साथ काम किया तो ये अनुभव ऐसा था जो पहले कभी नहीं देखा, एक ही इंसान में इतनी सारी खूबियां कैसे हो सकती है’. इस पर सिमी ने उनसे पूछा था कि क्या आपको उनसे प्यार हो गया था? जिसके जवाब में रेखा ने कहा था कि, ‘ये भी कोई पूछने वाली बात है’. हालांकि मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकती कि मैं उनसे प्यार नहीं करती हूं, मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं. आप दुनिया भर का प्यार ले लीजिए और उसमें थोड़ा और मिला दीजिए, उनके लिए मै वैसा महसूस करती हूं’.
View this post on Instagram
मुझसे पूछिए ना
वहीं जब वह सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के एक एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंची थीं तो शो के होस्ट जय भानुशाली ने एक कंटेस्टेंट के बारे में बताते हुए कहा था कि, ‘रेखा मैम, नेहा मैम सुन रही हैं आप, देखा है आपने किसी औरत को एक शादीशुदा मर्द के लिए पागल होते हुए? इस पर रेखा ने कहा था- मुझसे पूछिए ना’। ये सुनकर सभी कुछ देर के लिए भौंचक्के रह गए थे और फिर हंसन लगे थे।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें