मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को अपनी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ के लिए ‘कोका’ गाने की शूटिंग करने में बहुत मजा आया. सोनाक्षी का कहना है कि उन्हें दमदार और जोशीले गानों पर नाचना बेहद पसंद है. Also Read - किन्नरों की संवेदनशील कहानी पर्दे पर लाएंगे निर्देशक राहुल खान, यूपी के इन शहरों में शूट हुई फिल्म
जसबीर जस्सी के ‘कोका’ के रिक्रिएटेड वर्जन में सोनाक्षी बादशाह, प्रियांशु जोरा और वरुण शर्मा संग डांस करतीं नजर आएंगी. सोनाक्षी ने एक बयान में कहा, “इस तरह के हाई एनर्जी और जीवंत गानों पर नाचना मुझे हमेशा से ही पसंद है. जस्सी और बादशाह के सहयोग का परिणाम है यह उत्कृष्ठ गाना.
सोनाक्षी ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है सभी के देखने के लिए ‘कोका’ अन्तत: जारी हो गया है.” इस गीत को तनिष्क बागची ने दोबारा कम्पोज किया है. ध्वनि भानुशाली ने इसे अपनी आवाज दी है और मेलो डी और तनिष्क ने इसे लिखा है.