Adah Sharma to play bipolar character in Chuha Billi see sizzling pics- अदा शर्मा अब ‘चूहा बिल्ली’ नाम की एक फिल्म में दिखाई देंगी, जिसमें वह दो-ध्रुवीय और डिप्रेशन की शिकार लड़की का किरदार निभाएंगी. अदा ने बताया, “चूहा बिल्ली में मैं एक ऐसी लड़की की भूमिका निभा रही हूं, जो बायपोलर है. Also Read - Deepika Padukone के लिए जब 'Tissue बन गया Issue', Viral Video में देखें कैसे फैन ने की जबरदस्ती
वह डिप्रेशन में है और वह इसका अच्छी तरह से सामना नहीं कर पा रही है. मैं इस कैरेक्टर से बिल्कुल अलग हूं और इसीलिए इस कैरेक्टर ने मुझे आकर्षित किया. हमने फिल्म के लिए बहुत सारी वर्कशॉप कीं.” Also Read - Tv Actress Subuhii Joshii ने कहा कुछ भी कर लो, कितना भी दुखी हो लो... लेकिन ये काम मत करो
उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्देशक प्रसाद कदम चाहते थे कि मुझमें यह बदलाव हर कुछ सेंकेंड में नजर आए. अदा ने कहा, “यानी कि वह कैरेक्टर कभी बहुत उत्साहित है और कुछ ही सेकंड में बहुत दुखी हो जाती है.
वह चाहते थे कि यह बदलाव बहुत सूक्ष्म हो इसलिए यह सब कुछ आंखों में ही नजर आ जाएगा. मैं लोगों के फिल्म देखने तक का इंतजार नहीं कर पा रही हूूं. मैंने अब तक जो भी भूमिकाएं निभाईं हैं, यह उससे बहुत अलग है.”