Top Recommended Stories

Aditya Narayan Birthday: चार साल की उम्र में Aditya Narayan ने गाया था पहला गाना, बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट हुए थे मशहूर

Aditya Narayan Birthday: मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई बड़ी फिल्मों में काम किया.

Published: August 5, 2021 5:28 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Aditya Narayan Wedding Date Out, Singer to Have a Winter Wedding With Shweta Agarwal - Deets Inside
Aditya Narayan with Shweta Agarwal (File Photo)

Aditya Narayan Birthday: मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपना 34वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. आदित्य का जन्म 6 अगस्त 1987 में मुंबई में हुआ था. फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखने वाले आदित्य (Aditya Narayan) फेमस बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) के बेटे हैं. आदित्य (Aditya Narayan) बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने बचपन में तो खूब नाम कमाया, लेकिन बड़े होते-होते उनके करियर का ग्राफ नीचे गिरता गया. ऐसे में उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

4 साल की उम्र में गाया पहला गाना
आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने महज 4 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. उन्होंने 4 साल की उम्र में अपना पहला गाना गाया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्म में कैमियो करना शुरू कर दिया. आदित्य (Aditya Narayan) ने कल्याणजी वीरजी शाह से सिंगिंग की ट्रेनिंग ली है. बचपन के दिनों में वह ‘लिटिल वंडर्स’ कॉन्सर्ट में भी गाया करते थे.

इस गाने से चमकी किस्मत
‘परदेस’ के बाद वह सलमान खान की ‘जब प्यार किसी से होता है’ में नजर आए थे. इस फिल्म के लिए आदित्य नारायण को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर नॉमिनेशन जी सिने अवॉर्ड भी मिला था. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 100 से अधिक गाना गाने वाले आदित्य नारायण के किस्मत के सितारे उस वक्त चमके जब उन्होंने ‘मासूम’ फिल्म के लिए ‘छोटा बच्चा जान के’ गाया. इस गाने को दर्शकों ने खूब पसंद किया,  इस गाने के लिए आदित्य को बेस्ट चाइल्ड सिंगर क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला था.


इंडियन आइडल को होस्ट करने की फीस
जैसे-जैसे आदित्य नारायण बड़े होने लगे, उनका फिल्मी करियर ठप होने लगा. 2009 में आई ‘शापित’ में आदित्य मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. इन दिनों आदित्य टीवी जगत के फेमस होस्ट हैं और इंडियन आइडल को होस्ट करने वाले उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को एक एपिसोड के लिए 2.5 लाख रुपए मिलते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: August 5, 2021 5:28 PM IST