Top Recommended Stories

किसी हीरो से कम नहीं हैं अदनान सामी के बेटे, 20 साल में हुई शादी...दो हैं बच्चे

Adnan Sami Son Azaan Sami: सिंगर अदनान सामी पत्नी 'रोया' और बेटी 'मदीना' के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं.

Published: June 30, 2022 3:51 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

adnan sami son azaan sami looks like a bollywood actor married at the age of 20 father of two kids
adnan sami son azaan sami

Adnan Sami Son Azaan Sami: सिंगर अदनान सामी पत्नी ‘रोया’ और बेटी ‘मदीना’ के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. साल 2000 में अपने गाना ‘लिफ्ट करादे’ के गाने के साथ सिंगर ने अपना नाम कमाया. कुछ वक्त से सिंगर अपने वजन को घटाने के और अपनी ट्रांसफॉरमेशन के लिए काफी वायरल हो रहे हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने मालदीव से अपनी फोटो शेयर की जिसमें वह काफी डैशिंग दिखाई दे रहे हैं. फोटो को देखकर लग ही नहीं रहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं.

Also Read:

बता दे, अदनान सामी के बेटे ‘अजान सामी’ पाकिस्तान में रहते हैं. दरअसल अजान उनकी पहली पत्नी जेबा बख्त‍ियार के बेटे हैं. 1996 मैं उनके तलाक के बाद जेबा बेटे के साथ पाकिस्तान में रहने लगी. अदनान सामी भी अपने पिता की तरह बचपन में गोलमोल और चबी थे. पर अब वह भी अपने पिता की तरह डैशिंग होते जा रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Azaan Sami Khan (@azaanskhn)

अजान 20 साल की उम्र में पाकिस्तान के पॉप्युलर निर्माता, सिंगर, को- निर्देशक और एक्टर बन गए हैं. अजान सामी खान जब से ऑन-स्क्रीन एक्टिव होकर आने लगे हैं तब से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने अपने माता-पिता से विरासत में मिली प्रतिभा से इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रहे हैं.

अजान ने ‘O21’, ‘परवाज़ है जुनून’, ‘परे हट लव’, ‘सुपरस्टार’ जैसी मूवी में काम किया वही ‘इश्क-ए-ला’ टीवी शो मूवी अपनी एक्टिंग का प्रदर्शन किया.

बाप-बेटे का ऐसा है रिश्ता…

हाल ही में, बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक इंटरव्यू के दौरान उनके बेटे अजान से कश्मीर में चल रहे संघर्ष पर उनके पिता के रुख के बारे में पूछा गया था।. तब उन्होंने जवाब दिया ‘जहां तक मेरा सवाल है, मैंने इसके बारे में पहले कभी बात नहीं की. इसका कारण यह है कि वह मेरे पिता हैं. मैं उनसे प्यार करता हूं, मैं उनका सम्मान करता हूं.’ इससे यह साफ-साफ पता चलता है कि बाप बेटे के बीच काफी अच्छा संबंध है. चाहे वह अलग-अलग देश में रहते हैं पर उनका दिल एक दूसरे से जुड़ा हुआ है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.