पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की मौजूदगी के कारण अपनी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज को लेकर मुश्किलों का सामना कर चुके फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि यह फिल्म हमेशा उनके दिल के करीब रहेगी. Also Read - किस्सा: जब Anushka Sharma ने Ranbir Kapoor को सबके सामने मारे थे थप्पड़ पे थप्पड़, एक्टर ने खो दिया था आपा
फिल्म की रिलीज को एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को निर्देशक ने ट्वीट किया, “‘एडीएचएम’ को एक वर्ष पूरा हुआ. यह फिल्म हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगी. अनुष्का शर्मा, रणबीर, ऐश्वर्या राय बच्चन.” Also Read - Bollywood Celebs Spotted: सलमान ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, Pink Hoodie में दिखे करण जौहर- Video
उन्होंने कहा, “धर्मा मूवीज के तहत फिल्म के लिए ऐसा यादगार संगीत बनाने के लिए प्रीतम, अमिताभ (भट्टाचार्य) को विशेष धन्यवाद.” Also Read - Alia Bhatt Birthday: Karan Johar ने दी Alia के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी, बर्थडे बैश में इन सितारों ने की शिरकत- Video
जम्मू एवं कश्मीर में 18 सितंबर 2016 को हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर हुए राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद भारतीय राजनीतिक दल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने घोषणा की थी कि वह फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे.
फिल्म के लिए मचे बवाल के बाद करण ने एक वीडियो जारी की, जिसमें उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में जब फिल्म की शूटिंग हुई तो परिस्थितियां बिल्कुल अलग थीं.