
अक्षय कुमार के बाद अब KGF स्टार यश को पान मसाला ब्रांड ने दिया करोड़ों का ऑफर, जानिए उन्होंने क्या किया?
पान मसाला विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एंट्री ने उनके फैंस को काफी निराश किया. विज्ञापन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था. हालांकि बाद में अक्षय ने अपनी गलती मानते हुए फैंस से माफी मांगी.

KGF Star Yash Pan Masala Brand: कन्नड़ सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) इन दिनों अपनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं. फिल्म ने कमाई के मामले में बाहुबली (Bahubali), आरआरआर (RRR) जैसी कई बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘केजीएफ 2’ (KGF 2) की सफलता और यश की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनके पास अलग-अलग विज्ञापन के लिए ब्रांड के ऑफर आ रहे हैं. इस बीच यश को भी एक पान मसाला (Pan Masala) ब्रांड की तरफ से विज्ञापन का ऑफिर मिला है, जिसके लिए उन्होंने एक्टर को करोड़ों रुपए देने का वादा भी किया.
Also Read:
अक्षय को मांगनी पड़ी थी माफी
बीते दिनों पान मसाला विज्ञापन में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की एंट्री ने उनके फैंस को काफी निराश किया. विज्ञापन को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया गया था. हालांकि बाद में अक्षय ने अपनी गलती मानते हुए फैंस से माफी मांगी और भविष्य में कभी भी ऐसे विज्ञापन में काम न करने का वादा किया. सुपरस्टार यश की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, ऐसे में उन्हें भी ऐसे विज्ञापन के ऑफर मिल रहे हैं. तो क्या उन्होंने ये ऑफिर स्वीकार कर लिया?
यश की टीम ने क्या कहा?
जी नहीं, यश ने अपने फैंस को निराश करने वाला फैसला नहीं लिया. उन्होंने पान मसाला ब्रांड के करोड़ों रुपए को ठुकराते हुए उनके लिए विज्ञापन करने से इनकार कर दिया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए यश के एंडोर्समेंट डील्स को मैनेज करने वाली कंपनी ने जारी एक स्टेटमेंट में कहा, पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इससे जान भी जा सकती है. इसी विचार के साथ यश ने एक हीरोइक फैसला लिया है, जिन्होंने फैंस और फॉलोर्स के हित के लिए बेहद लुभावनी डील को करने से मना कर दिया है. यश के इस फैसले पर उन्हें फैंस और लोगों की खूब तारीफ मिल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें