
Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश होंगी एकता कपूर की 'नागिन', आदिनागिन बनेंगी सुरभि चंदना...इस दिन होगी रिलीज
एकता कपूर के अपकमिंग टीवी सीरियल नागिन 6 (Naagin 6) को लेकर काफी बज बना हुआ है. ऐसे में अब साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में इसमें कौन-कौन से चेहरे नजर आने वाले हैं.

Tejasswi Prakash Enter In Naagin 6: एकता कपूर (Ekta Kapoor) की नागिन (Naagin) फ्रेंचाइजी टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और हर बार लोग इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे होते हैं और अब एक बार फिर से इसका छठा सीजन की घोषणा हो चुकी है और अब इस शो की असली नागिन के चेहरे से पर्दा उठ चुका है. एकता कपूर (Ekta Kapoor) के हिट शो ‘नागिन’ के छठे सीजन का अनाउंसमेंट हो चुकी है. फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद से ही शो की नई नागिन का इंतजार कर रहे हैं और अब इस राज पर से पर्दे उठा चुका है. दरअसल शो की सबसे दमदार सदस्यों में से एक तेजस्वी प्रकाश अब नागिन में लीड के तौर पर नजर आने वाले हैं और बिग बॉसे आने के बाद वो इस शो से सबका दिल जाती हुई नजर आएंगी.
Also Read:
अपको बता दें कि तेजस्वी को ‘स्वरागिनी’ सीरियल से पॉप्युलैरिटी मिली थी. इसके बाद वो ‘पहरेदार पिया की’, ‘रिश्ता लिखेंगे हम नया’ और माइथोलॉजिकल शो ‘कर्णसंगिनी’ में दिखाई दीं. उन्होंने रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भी भाग लिया था. नागिन 6 की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों से है. नागिन 6 वसंत पंचमी के दिन से शुरू होने वाला है. यानी इस टीवी सीरियल को मेकर्स 5 फरवरी के दिन प्रसारित करने वाले हैं।
View this post on Instagram
शो में जाहिर तौर पर तेजस्वी प्रकाश फीमेल लीड के तौर पर होंगी. वहीं बिग बॉस के घर में कऱण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ उनका लव एंगल लोगों को खूब पसंद आया. आने वाले इस टीवी शो में अदाकारा सुरभि चंदना के अलावा, अदा खान (Adaa Khan) और कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) समेत करीब 6 नागिनें नजर आएंगी। इस बीच इस टीवी शो की दोनों नागिनों अदा खान और कृष्णा मुखर्जी ने अपना फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. इस बार नागिन 6 की कहानी काफी अलग होने वाली है. मेकर्स ने प्रोमो के जरिए साफ किया है कि इस बार नागिन अपने लिए नहीं, बल्कि देश को महामारी से बचाने के लिए आएगी। जिसमें अदाकारा सुरभि चंदना आदिनागिन का किरदार निभाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें