Aishwarya Rai Bachchan doppelganger Sneha Ullal Photos: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल को ढूंढने का ट्रेंड शुरू हो गया है. बी टाउन की दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की तरह दिखने वाली आमना इमरान (Aamna Imran) की तस्वीरें कुछ समय से खूब वायरल हो रही है. लोगों ने यह दावा किया था कि पाकिस्तान की रहने वाली आमना की शक्ल हूबहू ऐश्वर्या से मिलती है और इस चक्कर में लोगों ने आमना को रातोंरात स्टार बना दिया मगर अब बॉलीवुड की ही एक एक्ट्रेस की तस्वीरें शेयर की जा रही हैं और उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल बताया जा रहा है. हालांकि उन्हें अभी से नहीं बल्कि इंडस्ट्री में कदम रखते ही ऐश्वर्या की ‘डुप्लीकेट’ (Aishwarya Rai Bachchan Duplicate) बता दिया गया था.Also Read - ऐश्वर्य की तरह दिखने वाली सलमान खान की ये एक्ट्रेस अब कहां है? Sneha Ullal Photos
Also Read - 48 की उम्र में भी गजब की खूबसूरत हैं ऐश्वर्या राय, विश्व सुंदरी की इन 10 तस्वीरों पर दिल हार गया इंटरनेट । देखिए
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड अदाकारा स्नेहा उलाल (Sneha Ullal) की जिन्हें सलमान खान (Salman Khan) ने लॉन्च किया था. स्नेहा और ऐश्वर्या राय बच्चन की शक्ल में बहुत समानता है, जिसकी वजह से उन्हें अभिनेता सलमान खान के साथ अभिनय करने का मौका मिला था. स्नेहा ने जैसे ही इंडस्ट्री में कदम रखा था लोगों ने उन्हें ऐश्वर्या की हमशक्ल बता दिया था. स्नेहा ने अपना फ़िल्मी सफर सलमान खान की फिल्म ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ से शुरू किया था. Also Read - खूबसूरती में Aishwarya Rai को भी मात दे रही उनकी ये पाकिस्तानी डुप्लीकेट, तस्वीरें देख ठहर जाएंगी नजरें
बता दें कि जब से ऐश्वर्या की हमशक्ल की बातें सामने आईं हैं लोग एक बार फिर स्नेहा उलाल को याद करने लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्नेहा को बॉलीवुड में ब्रेक भी इसी लिए मिला था क्योंकि वो ऐश्वर्या की तरह दिखती थीं. बताते चलें कि स्नेहा ने हिंदी फिल्मो के अलावा तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और अंग्रेजी फिल्मो में भी काम किया है.