
Cannes Film Festival 2019: Denim आउटफिट में लेडी बॉस की तरह नज़र आईं ऐश्वर्या राय
Aishwarya Rai Bachchan ने हाल ही में 72nd International Cannes Film Festival 2019 के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे.

Aishwarya Rai Bachchan ने हाल ही में 72nd International Cannes Film Festival 2019 के रेड कारपेट पर अपने जलवे बिखेरे. दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, हुमा कुरैशी जैसी कई कलाकारों के बाद अब पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी कांस पहुंच गई हैं.
Also Read:
ऐसा क्या हुआ था जो शिल्पा शेट्टी को फिल्मों से निकाल दिया गया?
गोल्डन गाउन में अपना हॉट लुक दिखाने के बाद ऐश डेनिम लुक में नज़र आई जिसमें उन्होंने shrug भी डेनिम का ही पहना था. इस आउटफिट में वे एकदम लेडी बॉस की तरह नज़र आ रही थीं. गॉगल्स और रेड कलर की लिपस्टक में उनका ये अंदाज देखने वाला था. उनके चेहरे का रौब ऐश की पर्सनालिटी को और बढ़ा रहा था.
बता दें, बेटी आराध्या के साथ इस मशहूर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं ऐश्वर्या राय ने अपने नए लुक से समारोह में आए लोगों को हैरान कर दिया. कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन गोल्डन मर्मेड (सुनहरी जलपरी) के लुक में नजर आईं. इस लुक में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन से पहले कंगना रनौत ने 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. समारोह के दूसरे दिन कंगना एक लाइट पिंक गाउन में नजर आई थीं, जिसके पीछे लैवेंडर कलर का एक लंबा ट्रेल था. इस पोशाक में कंगना किसी परी से कम नहीं लग रही थीं. फिलीपिनो फैशन डिजाइनर माइकल सिनको ने कंगना के लिबास को तैयार किया था. लिबास में पीछे की ओर लगे लंबे ट्रेल ने वहां मौजूद लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वहीं, फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक करने वाली एक अन्य बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी अपने लुक से लोगों का ध्यान खींचा था.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें