Top Recommended Stories

कोरोनावायरस से जंग जीतकर ऐश्वर्य राय बच्चन ने ऐसे दिया फैन्स को धन्यवाद, कहा-कर्ज़दार हो गई..

अभिषेक ने ट्वीट करके बताया था कि कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्य और उनकी बेटी आराध्या को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Published: July 30, 2020 7:47 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

कोरोनावायरस से जंग जीतकर ऐश्वर्य राय बच्चन ने ऐसे दिया फैन्स को धन्यवाद, कहा-कर्ज़दार हो गई...
ऐश्वर्य ने फैंस को दिया धन्यवाद

नई दिल्ली: फ़िल्मी हस्तियां लगातार कोरोना का शिकार हो रही हैं. लेकिन ऐश्वर्य राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने इस महामारी को मात दे दिया है. कोरोना से जंग जीतकर ऐश्वर्य अब बिल्कुल ठीक हो चुकी हैं. इस मौके पर अभिनेत्री ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. ऐश्वर्य ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका हाथ दिखाई दे रहा है, जिसमें उन्होंने हाथ जोड़ा हुआ है.

Also Read:

इस तस्वीर को उन्होंने कैप्शन (Aishwarya Rai Bachchan Instagram Post) देते हुए लिखा, “आराध्या, पापा, अभिषेक और मेरे लिए आप सबकी दुआओं, चिंता, प्रार्थना और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. सच में हमेशा के लिए मैं आपकी कर्जदार हो गई हूं.”

उन्होंने कहा, “मेरा आप सभी के लिए बहुत सारा प्यार और प्रार्थना. दिल की गहराई से आप लोगों का धन्यवाद. ठीक रहें, सुरक्षित रहें, भगवान आप पर कृपा करें. आप सभी को प्यार.” इस सप्ताह की शुरुआत में अभिषेक ने ट्वीट करके बताया था कि कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए जाने के बाद ऐश्वर्य और उनकी बेटी आराध्या को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

अभिषेक ने ट्वीट किया, “आपकी निरंतर प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. हमेशा के लिए आभारी. शुक्र है कि ऐश्वर्य और आराध्या का टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.” अभिषेक और उनके पिता व बॉलीवुड आइकन अमिताभ बच्चन कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही अस्पताल में हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 30, 2020 7:47 AM IST