Top Recommended Stories

ऐश्वर्या राय ने दुल्हन बनते वक्त पहनी थी 75 लाख की साड़ी, सोने के धागों से हुई थी तैयार- जानें पूरी डिटेल

Aishwarya Rai Bachchan Sari Cost: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी को 14 साल पूरे हो चुके हैं और आज ये बॉलीवुड के सबसे पावर के तौर पर जानें जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अपनी शादी में आखिर कैसे सजी थी विश्व सुंदरी ऐश्वर्या.

Published: January 25, 2022 8:26 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Aishwarya Rai Bachchan saree cost
Aishwarya Rai Bachchan saree cost

Aishwarya Rai Bachchan Wedding Saree Costs: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर जानें जाते हैं और लोग उन्हें जमकर प्यार देते हैं. इन दोनों की शादी को 14 साल पूरे हो चुके हैं और आने वाले कुछ महीनों में ये 15 साल का जश्न मनाएंगे. ऐसे में अगर आपको याद हो तो ये शादी मीडिया पर बहुत ट्रेंड हुई थी और हर कोई इस शादी को एक झलक पाना चाहता था. हालांकि कड़े इंतजाम कि वजह से लोगों तक फोटो और वीडियो नहीं वायरल हो पाई थी, लेकिन कुछ तस्वीरें सामने आई थी जिसमें ऐश्वर्या राय का रॉयल वेडिंग (Aishwarya Rai Wedding Look) लुक ने हर किसी का ध्यान खिंचा था. 20 अप्रैल 2007 को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने शादी में बेहद खास लोगों को बुलाया था और अपनी शादी में विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय किसी परी से कम नहीं लग रही थी और उन्होंने दुल्हन बनने के लिए मशहूर जिडाइनर नीता लुल्ला (Aishwarya Rai Wedding Sari) की मदद ली थी और लहंगे में नहीं बल्कि साड़ी में ऐश्वर्या राय ने शादी की थी.

Also Read:

साड़ी में लगा था सोना

ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी में साड़ी को इसलिए चुना था क्योंकि वो साउथ इंडिया से शादी हैं, ऐसे में अपने रिति रिवाज के हिसाब से वो तैयार हुई थी. साड़ी से लेकर बालों की हेयरस्टाइल और यहां तक कि गहने भी, पूरी तरह से उन्हें साउथ इंडियन ब्राइडल लुक दे रहे थे. ऐश्वर्या ने अपनी साड़ी पुरानी दोस्त व इंडिया की फेमस कॉस्ट्यूम ऐंड फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला से डिजाइन करवाई थी. ऐसे में पिंकविला (Pinkvilla) की एक रिर्पोट के मुताबिक ऐश्वर्या ने शादी के मौके पर जो साड़ी पहनी थी उसमें सोना लगाया था. यहां तक कि साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए इसमें महंगे क्रिस्टल्स का भी इस्तेमाल किया गया था.

75 लाख की थी साड़ी

पिंकविला (Pinkvilla) की रर्पोट के मुताबिक ऐश्वर्या राय द्वारा शादी के मौके पर पहनी गई यह साड़ी 75 लाख रूपए कीमत की थी. कहा जाता है कि अपनी शादी में आज तक किसी भी एक्ट्रेस ने इतनी महंगी साड़ी नहीं पहनी है. वहीं शादी के मौके पर अभिषेक भी क्रीम कलर की शेरवानी में नज़र आए थे. अभिषेक बच्चन ने अबु जानी और संदीप खोसला की डिजाइन की शेरवानी पहनी थी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.