Top Recommended Stories

ऐश्वर्या राय की भाभी का देखो कमाल! काले चश्मे में ठुमके लगाकर काटा प्याज, देखें मजेदार Video

ऐश्वर्या राय की भाभी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो काला चश्मा लगाकर किचन डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं.

Published: April 28, 2022 9:59 AM IST

By Pooja Batra

aishwarya rai sister in law shrima rai cutting onion in kitchen by wearing kala chashma dance video viral watch
aishwarya rai sister in law shrima rai

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने अपनी अदायगी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. अपने परिवार को बांधकर रखने वाली ये एक्ट्रेस ही नहीं इनके परिवार के लोग भी जिंदगी के हर पल को खुशी से जी लेना चाहते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या राय की भाभी (Aishwarya Rai Sister-in-law) श्रीमा राय (Shrima Rai) ने एक सोशल मीडया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो लाल रंग की साड़ी पहने. काला चश्मा लगाए. प्याज काटती हुईं नज़र आ रही हैं. यही नहीं बैकग्राउंड में काला चश्मा का गाना भी बज रहा है जिसपर वो ठुमके लगा रही हैं.

Also Read:

इस वीडियो के कैप्शन में श्रीमा ने लिखा- ये उन महिलाओं के लिए है जिन्होंने कुछ महीने पहले पालना, चिंतित और तनावग्रस्त होना शुरू किया था, लेकिन घर के कामों और कुछ मामलों में बच्चों का भी अनुग्रह और सकारात्मकता के साथ ख्याल रखा. इस वर्ष आपके हिस्से में कुछ भी आ सकता है. याद रखना.

View this post on Instagram

A post shared by | Blogger (@shrimarai)

बता दें, फैंस को श्रीमा का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. वो इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इंडियन नारी सब पर भारी. एक ने लिखा- देसी स्वैग.

ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय (Aditya Rai)मर्चेंट नेवी में इंजीनियर हैं, आदित्य (Aditya Rai) की शादी मॉडल श्रीमा (Shrima Rai) से हुई है. श्रीमा (Shrima Rai) 2009 में मिसेज इंडिया कॉम्पिटीशन में फर्स्ट रनर अप रह चुकी हैं. खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) की भाभी श्रीमा (Shrima Rai) किसी हीरोइन से कम नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 9:59 AM IST