
ऐश्वर्या राय की फिल्म ने रिलीज़ से पहले की इतने करोड़ की कमाई, Ponniyin Selvan बाद में करेगी कितना बड़ा धमाका, सोच लीजिए..
ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर 'पोन्नियन सेलवन' (Ponniyin Selvan)फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके बाद मूवी को ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा.

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) जल्द ही बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं. मणिरत्नम (Mani ratnam) की पोन्नियन सेल्वन में ऐश्वर्या की झलक देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. बता दें कि ये फिल्म एक पीरीयड ड्रामा मूवी है. जिसकी कहानी 10 वीं शताब्दी में चोल साम्राज्य में एक उथल-पुथल भरे समय की है. दिलचस्प बात ये है कि पर्दे के बाद इसे ओटीटी पर भी दिखाया जाएगा. इसके डिजिटल अधिकार अमेजॉन प्राइम वीडियो ने पा लिए हैं. इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. पोन्नियन सेल्वन के पहले और दूसरे भाग के लिए अमेज़न ने 125 करोड़ रुपए चुकता किए हैं.
Also Read:
‘पोन्नियन सेलवन-1’ (Ponniyin Selvan-1) को दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को दो पार्ट में बनाया जाएगा. फिल्म कल्कि के क्लासिक तमिल उपन्यास ‘पोन्नियन सेलवन’ पर आधारित है.
View this post on Instagram
कल्कि ने इस उपन्यास को साल 1995 में लिखा था. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस और मद्रास टॉकीज साथ में प्रोड्यूस कर रहे हैं. ऐश्वर्या के अलावा फिल्म के अन्य लीड एक्टर्स विक्रम, जयम रवि, कार्ती और शोभिता धुलिपाला का भी लुक सामने आया है.
‘पोन्नियन सेलवन’ तमिल, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फिल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपए का बजट लगा है, साथ ही मिली जानकारी के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन इस मूवी में डबल रोल में दिखाई देंगी साल 2018 में ऐश्वर्या राय को आखिरी बार फन्ने खां में देखा गया था जिसके बाद वो इस प्रोजेक्ट से जुड़ीं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें