Aishwarya Rai की बेटी Aaradhya Bachchan की हमशक्ल आई सामने, Photos देखकर लोग हुए हैरान, बोले- कार्बन कॉपी

Aishwarya Rai Bachchan's Daughter Aaradhya Bachchan Look-alike: दिलचस्प बात तो ये है कि इस वीडियो के आधार पर लोगों ने आराध्या बच्चन की हमशक्ल को भी खोज लिया है.

Updated: February 9, 2022 9:14 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Aishwarya Rai की बेटी Aaradhya Bachchan की हमशक्ल आई सामने, Photos देखकर लोग हुए हैरान, बोले- कार्बन कॉपी
ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन की हमशक्ल

Aishwarya Rai Bachchan’s Daughter Aaradhya Bachchan Look-alike: बॉलीवुड की मशहूर और दिग्गज अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) की कई हमशक्ल अब तक सामने आ चुकी हैं. दुनिया भर से उनकी तरह दिखने वाली लड़कियों को लोगों ने ढूंढ निकाला है मगर अब ऐश्वर्या की बेटी आराध्या बच्चन की हमशक्ल (Aishwarya Rai’s Daughter Aaradhya Bachchan’s Duplicate) भी लोगों को मिल गई है. अभिषेक-ऐश्वर्या की लाडली आराध्या बच्चन बचपन से ही सुर्ख़ियों में रही हैं. आराध्या की फोटोज और वीडियो भी अक्सर वायरल होती रहती है. हाल ही में आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था जिसे देखकर लोगों ने उनकी बहुत तारीफ की. हर किसी को आराध्या का ये अंदाज़ पसंद आया. वीडियो में 10 साल की आराध्या बच्चन देशभक्ति से भरे गानों पर डांस कर रही हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि इस वीडियो के आधार पर लोगों ने आराध्या बच्चन की हमशक्ल को भी खोज लिया है.

Also Read:

कौन है आराध्या बच्चन की हमशक्ल?

ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन के लुक्स को देखकर लोगों ने उनकी तुलना के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की मेंबर लीसा (lisa from blackpink) से कर दी है. लीसा ऑल गर्ल के-पॉप ग्रुप ब्लैकपिंक की मेंबर हैं. आराध्या की क्यूटनेस और लीसा की मासूमियत को भी लोगों ने एक जैसा बताया है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि के-पॉप बैंड ब्लैकपिंक की मेंबर लीसा,आराध्या की कार्बन कॉपी हैं.

आराध्या के वीडियो को देखकर लोगों ने खूब रिएक्ट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जिस तरह वो ब्लैकपिंक की लीसा जैसी दिखती हैं काफी चौंकाने वाला है. बहुत सुंदर.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लीसा की कार्बन कॉपी.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘उसे लीसा से जिंदगी में एक बार तो जरूर मिलना चाहिए.’ लोगों की नज़रों में लीसा ऐश्वर्या की बेटी आराध्या की तरह दिखती हैं.

आराध्या का अपने माता पिता के साथ बेहद अच्छी बॉन्डिंग रही है. बाकी स्टार किड्स के मुकाबले आराध्या बच्चन खुद को लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश करती रहती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 8:37 AM IST

Updated Date: February 9, 2022 9:14 AM IST