फिल्म का नाम: अय्यारी
डायरेक्टर: नीरज पांडे
स्टार कास्ट: मनोज बाजपेयी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुलप्रीत, कुमुद मिश्रा, राजेश तैलंग
अवधि: 2 घंटा 40 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A Also Read - भारतीय सेना से जुड़ने का यह है आसान तरीका! ऐसे करेंगे तैयारी तो पूरा हो जाएगा आपका सपना | Watch Video

‘चोरों’ की बस्ती में विश्वास और सम्मान में बंधे रहना मुश्किल होता है लेकिन नामुमकिन नहीं. ये फिल्म भी ईमानदारी और गद्दारी के बीच लुका- छिपी की कहानी बताती है. Also Read - Indian Army Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए भारतीय सेना में अप्लाई करने की कल है अंतिम डेट. इस Direct Link से करें आवेदन
कहानी- सिद्धार्थ मल्होत्रा यानी (मेजर जय बख्शी ) कर्नल अभय सिंह (मनोज बाजपेयी) को काफी पसंद करते हैं और उनके जैसा ही बनना चाहते हैं. दोनों में अक्सर नोकझोंक होती है. लेकिन किसको खबर होती है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा, देश और सेना के साथ गद्दारी कर रहे हैं. देश के लिए बड़ी-बड़ी बातें करने वाला कोई ऐसा भी कर सकता है ये बात किसी के हलक से नहीं उतर पाती. एक दिन मेजर जय बख्शी दिल्ली से अचानक गायब हो जाता है. वहीं दूसरी तरफ कर्नल अभय सिंह को जब ये खबर मिलती है वो हैरान हो जाता है. अभय समझ नहीं पाता कि जय, आर्मी को धोखा क्यों दे रहा है. सिद्धार्थ की इस हरकत की वजह से मनोज बाजपेयी की पूरी टीम को गद्दार घोषित कर दिया जाता है. कहानी दिल्ली से कश्मीर, लंदन होती हुई वापस दिल्ली आ जाती है. लेकिन कुछ सवाल हैं जो मन में छोड़ जाती है, वो क्या है, इसके लिए आपको सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी. लेकिन यहां आप एक नज़र फिल्म का ट्रेलर जरूर देख सकते हैं. Also Read - Indian Army Officer Jobs: भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का है सपना, तो जानिए क्या है योग्यता और कैसे होता है सेलेक्शन
क्यों देखें?- फिल्म में मनोज बाजपेयी हैं तो कुछ अलग होगा ही. बेजोड़ अभिनय है. सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म हैं, जो आपके दिमाग को सोचने पर विवश करती है. डायरेक्शन कमाल का है. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी निगेटिव करेक्टर बखूबी निभाया है. पहले भाग में जहां-जहां नसीरुद्दीन शाह की एंट्री होती है, वहां फिल्म का रोमांच बढ़ जाता है. लोकेशन, सिनेमेटोग्राफी बेहतरीन है. बाजपेयी के अभिनय के कायल हैं और भारतीय सेना के लिए जज्बा रखते हैं तो ये फिल्म आपके लिए है.

अय्यारी के बारे में कुछ और भी- फिल्म की लेंथ काफी लंबी है इसे थोड़ा और छोटा करके रोमांच की ताजगी को बरकरार रखा जा सकता था. अगर ऐसा कहा जाए कि पहले भाग में दर्शक कन्फ्यूज हो गए हैं तो शायद गलत नहीं होगा. फिल्म में ऐसा कोई गाना नहीं है जिसे याद रखा जा सके. फ्लैशबैक में सिद्धार्थ और रकुल प्रीत की प्रेम कहानी काफी बोरिंग सी नजर आती है. फिल्म पहले 9 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन के साथ टकराव होते देख इसकी तारीख बदल दी गई. फिल्म का बजट लगभग 65 करोड़ बताया जा रहा है. उम्मीद है ओपनिंग डे में ये 7 से 10 करोड़ की कमाई कर सकती है.