नई दिल्ली: भारत में सिनेमा और क्रिकेट को चाहने वालों की कमी नहीं हैं. बॉलीवुड की दुनिया के ‘सिंघम’ कहे जाने वाले एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) ने सिनेमा और क्रिकेट के रिश्ते को परिभाषित करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. Also Read - Ind vs Eng: इंग्लैंड को हरा MS Dhoni से आगे निकले कोहली, मोटेरा के मैदान पर टूटे कई रिकॉर्ड
दरअसल अजय ने हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) से मुलाकात की और इस खूबसूरत से पल को कैद कर उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम पर धोनी के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की जो बहुत कम समय में ही वायरल हो गया. अजय ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “क्रिकेट और फिल्में..हमारे देश के धर्म को एकजुट करती हैं”. अजय के इस कैप्शन ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. Also Read - India vs England: जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम से जुड़े कुछ दिलचस्प आंकड़े
रवि शास्त्री बोले- धोनी का टी20 करियर अभी खत्म नहीं हुआ है, उसे अभी… Also Read - MS Dhoni का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे विराट कोहली ने कहा- मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं
VIDEO: ‘दरबार’ देख क्रेजी हुए रजनीकांत के फैन, कहीं कटे केक तो कहीं हुई ‘थलाइवा’ की पूजा
इस तस्वीर को अब तक 4 लाख लोगों ने पसंद कर लिया है वहीं ढेरों लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं. 50 वर्षीय अभिनेता फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वारियर’ के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं धोनी की बात करें तो उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पिछले साल वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि भारत के 2 बार के विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही वनडे क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.