
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Ajay Devgn Breaks His Silence On Hindi Films:अजय देवगन जहां इन दिनों अपनी फिल्म रनवने 34 को लेकर चर्चा में हैं वहीं उनके और साउथ स्टार किच्चा सुदीप के सोशल मीडिया पर चल रहे जुबानी वार से हर कोई वाकिफ है. ये पहली बार है जब जो स्टार इस तरह से भाषा को लेकर आमने सामने आए हैं. दरअसल पिछले कुछ सालों में साउत के क्रेज हिंदी दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है और पिछले महीने में पहले पुष्षा फिर RRR और अब केजीएफ 2 ने जमकर कमाई की है. ऐसे में अब हर तरफ यही सवाल उठ रहे हैं कि क्या बॉलीवुड अपना चार्म खो रहा है और क्या दर्शक अब एख नई दिशा की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब इस मामले पर बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने अफनी राय रखी है और कुछ खास बातें कही हैं.
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अजय देवगन से जब पूछा कि आखिर बॉलीवुड की फिल्मे साउथ में धमाका क्यों नहीं कर पा रही हैं, जबकि उनकी फिल्में यहां पर धमाका कर रही हैं. बता दें कि अजय खुद RRR का हिस्सा रहे जिसने कमाई में हर रिकॉर्ड को तोड़ा है. ऐसे में इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा ‘ऐसा नहीं है यहां की फिल्में वहां जा रही हैं, किसने कभी कोशिश नहीं है. हमने कभी अपनी फिल्मों को साउथ में बड़े पैमाने पर रीलिज नहीं किया है. अगर कभी कोशिश करेंगे तो ऐसा जरुर होगा.’
अजय ने आगे बोले कि साउथ के फिल्म मेकर नार्थ में फिल्में रिलीज कर रहे हैं तो वो इसके हिसाब से प्लान करते हैं और वो इसलिए नार्थ के एक्टरों को भी कास्ट कर रहे हैं. फिल्म मेंकर अपनी फिल्मों को पैन इंडिया के हिसाब से ही बना रहे हैं ताकि वो हर तरफ से लोगों का प्यार हासिल कर सकें.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें