Top Recommended Stories

'हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और रहेगी', अजय देवगन का किच्चा सुदीप को मुंहतोड़ जवाब, पढ़ें और क्या-क्या कहा...

साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के बाद ये बहस शुरू हो गई कि आखिर उन फिल्मों में ऐसा क्या है जो लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड फिल्में लगातार पिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में पैसे पर पैसे बटोर रही हैं.

Updated: April 28, 2022 11:02 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Ajay Devgn, kiccha sudeep, hindi, south vs north, national language, ram gopal verma, south movies, controversy on hindi language, Entertainment News today, Trending News today, bollywood news in hindi
Ajay Devgn reacted on kiccha sudeep comment

साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों के बाद ये बहस शुरू हो गई कि आखिर उन फिल्मों में ऐसा क्या है जो लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड फिल्में लगातार पिट रही हैं और बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्में पैसे पर पैसे बटोर रही हैं. ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स का इस पर रिएक्शन भी आया है. सलमान खान ने भी कहा था कि मैं हैरान हूं हमारी फिल्में तो साउथ में चलती नहीं लेकिन उनकी फिल्में यहां करोड़ों कमाती हैं. इसी बीच अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक ट्वीट कर कहा कि हिंदी अब नेशनल लैंग्वेज नहीं रह गई है.

Also Read:

बॉलीवुड में अब पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं. वे तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बना रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी स्ट्रगल कर रहे हैं. उनके इस ट्वीट पर अजय देवगन ने रिएक्ट करते हुए अपनी राय रखी है.

अजय ने कहा- हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और वही रहेगी. अजय ने ट्वीट करते हुए लिखा- किच्चा सुदीप, मेरे भाई. अगर हिंदी राष्ट्रभाषा नहीं है तो फिर आप अपनी मातृभाषा को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हो. हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी. है. और रहेगी. जन गण मन.

बता दें,अजय देवगन के इस ट्वीट के बाद  किच्चा सुदीप ने सफाई देते हुए लिखा कि सर जिस कॉन्टेक्स्ट में मैंने वह बात कही, मुझे लगता है कि मेरी उस बात को बहुत अलग तरीके से पेश किया गया है.

अजय देवगन को स्पष्ट किया कि उन्होंने हिंदी के संबंध में जो बयान दिया, वह अजय देवगन के समझ से बिल्कुल अलग था. सुदीप ने ट्विटर पर अजय देवगन के ट्वीट को स्पष्ट करते हुए लिखा, “नमस्कार अजय देवगन सर. मैंने उस लाइन को क्यों कहा, जिस तरह से मुझे लगता है कि मेरा बयान आप तक पहुंचा है, उसका संदर्भ बिल्कुल अलग है.”

उन्होंने कहा, “मैं अपने देश की हर भाषा से प्यार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं. मैं चाहता हूं कि इस विषय पर विराम लगाया जाए. आपको हमेशा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. जल्द ही आपसे मिलने की उम्मीद है.”

उन्होंने आगे कहा, “सर, मैंने आपके द्वारा हिंदी में भेजे गए पोस्ट को समझ लिया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि हम सभी ने हिंदी का सम्मान किया है, प्यार किया है और बहुत कुछ सीखा है. लेकिन मैं यह भी सोच रहा था कि अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई तो स्थिति क्या होगी. क्या हम भारत के नहीं हैं सर?”


अजय देवगन ने जवाब दिया, “हाय किच्चा सुदीप, आप एक दोस्त हैं. गलतफहमी को दूर करने के लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा फिल्म उद्योग को एक माना है. हम सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर कोई हमारी भाषा का भी सम्मान करेगा.”

हम वही फिल्में बना रहे हैं जिसे दुनिया भर के लोग देखना चाहते हैं. वहीं डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने किच्चा का सपोर्ट करते हुए कहा कि क्या होता अगर आपने ये ट्वीट कन्नड़ में लिखा होता. इसी से प्वाइंट साफ हो जाता है. कि अब कोई नॉर्थ या साउथ नहीं है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 10:46 AM IST

Updated Date: April 28, 2022 11:02 AM IST