
आकांक्षा सिंह इस सीरीज में निभाएंगी मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी की भूमिका, 'रंगबाज़ी' का होगा खेल...मचेगा भौकाल
कहानी और आकांक्षा का किरदार गैंगस्टर से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से प्रेरित है और अभिनेत्री अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

नई दिल्ली: अभिनेत्री आकांक्षा सिंह (Aakansha Singh) आगामी वेब सीरीज ‘रंगबाज’ (Rangbaaz) में दोषी गैंगस्टर से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की पत्नी हिना शहाब (Hena Shahab) का किरदार निभाती नजर आएंगी. सूत्र के अनुसार, अभिनेत्री फिलहाल लखनऊ में इसकी शूटिंग कर रही है. सूत्र ने बताया कि कहानी और उनका किरदार गैंगस्टर से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब से प्रेरित है और अभिनेत्री अपनी भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. “वह हिना के बारे में शोध कर रही है और उनके साक्षात्कार भी देख रही है और उस पर उपलब्ध वीडियो देख रही है. आकांक्षा के पास अभी भी लखनऊ में शूटिंग के कुछ दिन बाकी हैं.
Also Read:
अभिनेत्री आकांक्षा सिंह (@aakanksha_s30) आगामी वेब सीरीज ‘#रंगबाज‘ में दोषी गैंगस्टर से नेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का किरदार निभाती नजर आएंगी। सूत्र के अनुसार, अभिनेत्री फिलहाल लखनऊ में इसकी शूटिंग कर रही है। pic.twitter.com/HmgmTHHwfy
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 31, 2022
आकांक्षा जल्द ही अजय देवगन-स्टारर ‘रनवे 34’ में दिखाई देंगी, जिसमें अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह भी हैं. बता दें कि आकांक्षा ने ‘ना बोले तुम ना मैने कुछ कहा’ के माध्यम से टेलीविजन में अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने मेघा व्यास / भटनागर की भूमिका निभाई.
View this post on Instagram
उन्होंने साल 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया में किरण, वैदेही यानी आलिया भट्ट की दोस्त के रूप में भी काम किया.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें