नई दिल्ली: देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे की शादी हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से होने वाली है. गोवा में प्री-एंगेजमेंट करने के बाद सोमवार रात को अंबानी ने मुंबई स्थित अपने घर पर एक पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड, क्रिकेट जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. इतना ही नहीं इस मौके पर कई बड़ी हस्तियां भी पहुंची. देखें तस्वीरें… Also Read - कैटरीना कैफ ने 'तांडव' बनाने वाले अली अब्बास जफर के लिए लिखा ये प्यारा नोट, शेयर की Unseen Pics
Also Read - सलमान खान- कैटरीना कैफ की 'Tiger 3' को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
पार्टी में आकाश और श्लोका साथ में बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे. आकाश ने ब्लू कलर का सूट पहना था, वही श्लोका ने पीच कलर का हैवी गाउन पहना था. Also Read - ...तो इस वजह से दुनियाभर में कैटरीना कैफ की हो रही है तारीफ, एक्ट्रेस ने शेयर किया VIDEO, जानिए पूरी कहानी

अपने दोस्त करण जौहर के साथ शाहरुख ने आकाश और श्लोका के साथ फोटो खिंचवाई.

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी अाराध्या के साथ पार्टी में पहुंची.

कैटरीना कैफ भी इस पार्टी में नजर आई. बता दें कि कैटरीना आकाश अंबानी की खास दोस्त है.

आमिर खान की पत्नी किरण राव भी पार्टी में पहुंची और करण जौहर के साथ पोज दिया.

आकाश अंबानी और श्लोका की सगाई में शामिल होने जाते आदर आर नताशा पूनावाला

शाहरुख खान के मुकेश अंबानी औऱ उनके परिवार के साथ काफी अच्छे संबंध हैं.

बता दें कि आकाश अंबानी ने दुनिया के सबसे बड़े हीरा कारोबारी में से एक रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से रविवार को गोवा में सगाई कर ली थी. यह इवेंट ताज एक्जोटिका रिजोर्ट एंड स्पा में हुआ. दोनों ने गोवा में प्री वेडिंग शूट भी करवाया था.