भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के साथ-साथ रोमांटिक गानों पर जबर्दस्त डांस से अलग पहचान रखने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) ने बॉलीवुड के सुपर हिट गाने ‘पिया पिया ओ पिया पिया’ पर शानदार डांस किया है. इस गाने पर उनके इस डांस को देखकर अनायास ही अभिनेत्री प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की याद आ जाती है. ऑन स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन में अक्षरा सिंह और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री शानदार हैं. ये दोनों अभिनेत्रियां कई बार शानदार वीडियो शेयर करती रहती हैं. Also Read - निरहुआ ने आम्रपाली दुबे के साथ की बेवफाई, क्वारंटाइन हुईं एक्ट्रेस तो अक्षरा संग रचा ली शादी! आग की तरह फैली खबर
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हालिया वीडियो में हम देख सकते हैं कि आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह बॉलीवुड फिल्म ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ के गाने ‘पिया पिया ओ पिया पिया’ पर शानदार डांस कर रही हैं. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया था. वीडियो शेयर करने के साथ आम्रपाली दुबे ने लिखा है, “Piya piya oh piya piya with my eternal piya @singhakshara (sic).” इन दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे का जादू छाया हुआ है. उनके पास खूब काम है. वह ‘निरहुआ चलल लंदन’ में दिनेश लाल यादव और शेर सिंह के साथ दिखेंगी. इसमें उनके साथ पवन सिंह भी दिखेंगे. Also Read - शादी के जोड़े में नज़र आईं भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh, बोलीं- 'कल रात जो मिला..' आखिर बात क्या है? VIDEO
देखें वीडियो Also Read - Rani Mukerji Birthday: रानी मुखर्जी और गोविंदा की नाकाम मोहब्बत की कहानी, इस वजह से टूट गया था रिश्ता
आम्रपाली दुबे ने 2014 में निरहुआ की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. इसके बाद वह बिहार और झारखंड में जबर्दस्त लोकप्रिय हो चुकी हैं. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले टीवी शो ‘रहना है तेरी पलकों की छाओं में’, ‘सात फेरे’, ‘मायका’ और ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं. आम्रपाली दुबे की कई फिल्में आने वाली हैं. इसमें जय वूरू, वीर योधा महाबली, पटना जंक्शन, निरहुआ चलल अमेरिका और निरहुआ चलल ससुराल 3 शामिल है.
दूसरी तरफ अक्षरा सिंह भी आज की तारीख में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक सबसे सफल अभिनेत्री हैं. उन्होंने ने भी टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी. उनकी हालिया फिल्म मां तुझे सलाम को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली थी. इस फिल्म में पवन सिंह लीड रोल में हैं. अक्षरा और पवन सिंह की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी शानदार है.