नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को साल 2022 तक स्टाफ मैनेजमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर, पेजरबुक के नए ब्रांड एंबेसडर के रुप में चुना गया. एंबेडसरशिप का लक्ष्य एफवाई 2021 द्वारा 1 करोड़ पंजीकृत यूजर्स तक पहुंचने के अपने प्रयासों में पेजरबुक को आगे बढ़ाना है.Also Read - Akshay Kumar ने सुनाई पपीता बेचने वाले पड़ोसी की दिलचस्प कहानी, बोले- उसके पास था हर बीमारी का एक ही इलाज
साझेदारी के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “पेजरबुक की यूएसपी वास्तव में आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतिनिधित्व करता है, कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं बहुत भावुक हूं, क्योंकि 6 महीने के अंतराल में इसने छोटे और मध्यम व्यवसाय के मालिकों का जीवन छू लिया है. और जिस तरह से वे अपने व्यवसाय को चलाते हैं वह असाधारण है, और मैं प्रदर्शन और जुनून का समर्थन करता हूं.” Also Read - बॉलीवुड में 30 साल पूरे करने पर अक्षय ने बताया मां के हाथों से क्या खाना था पसंद, वॉलपेपर पर लगा रखी है इनकी फोटो- Video
बता दें कि हाल ही में अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ विवादों में घिर गई थी मगर उसके बावजूद इस फिल्म ने डिजिटल प्लेटफार्म पर सबसे बड़ी ओपनिंग कर रिकॉर्ड बनाया था. गौरतलब है कि मुख्य अभिनेता के तौर पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई थी. इसी के साथ हाल ही में अक्षय ने अपनी अगली फिल्म का एलान भी किया है जिसका नाम है ‘राम सेतु’. फैन्स इस फिल्म की बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. Also Read - गृह मंत्री अमित शाह अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को रिलीज होने से दो दिन पहले देखेंगे