
अक्षय ने 'खिलाड़ी' अंदाज में मनाया Army Day, सोशल मीडिया पर शेयर किया मजेदार Video
15 जनवरी को पूरा देश सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर जै

15 जनवरी को पूरा देश सेना दिवस के तौर पर मनाया जाता है. ऐसे में इस खास मौके पर जैसलमेर में शूटिंग कर रहे अक्षय और कृति सेनन पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पहुंचे. इस दौरान दोनों स्टार ने जवानों से बातचीत की जैसलमेर के सेना दिवस के अवसर पर सुबह आर्मी स्टेशन के सगत सिंह स्टेडियम में आयोजित ‘विजय रण फॉर सोल्जर मैराथन’ को अक्षय कुमार और कृति सेनन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं अक्षय कुमार ने जवानों के साथ बॉलीबॉल मैच खेला और उनकी हौसला अफजाई की.
Also Read:
- 5 साल तक हनी सिंह ने किसी से नहीं की बात, दीपिका ने घरवालों को दिया था दिल्ली के डॉक्टर का पता
- गुरुग्राम की 25 वर्षीय लड़की के लिए रियल हीरो बने अक्षय कुमार, हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए पैसों से की मदद
- अक्षय कुमार के बेटे आरव गले में नेकलेस पहने किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ आए नज़र, कौन है वो??? पता है आपको???
अक्षय कुमार इस वीडियो में वॉलीबॉल खेलते दिखाई दे रहे हैं. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज आर्मी डे के खास मौके पर एक मैराथन को हरी झंडी दिखाने के दौरान बहादुरों से मिलने की बेहद खुशी हुई, खुद को वॉर्मअप करने के लिए वॉलीबॉल से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है.’
View this post on Instagram
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों गोल्डन सिटी जैसलमेर में शूटिंग में व्यस्त हैं. वे यहां बच्चन पांडे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अक्षय के वर्क फ्रंट की बात करें तो साल 2020 में अक्षय कुमार फिल्म लक्ष्मी में काम करते नजर आए थे, आने वाले वक्त में अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होनी हैं. इनमें उनकी फिल्म सूर्यवंशी, अतरंगी रे, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें