Akshay Kumar film Kesari-अक्षय कुमार की फिल्म केसरी होली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इस मूवी के ट्रेलर की भी काफी तारीफ हुई थी. अक्षय की एक्टिंग ने वीर सरदार के किरदार में जान फूंक दी है. फिल्म में अक्षय ने ईशर सिंह का किरदार निभाया है. Also Read - 5 years of Airlift: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के 5 साल, एक्ट्रेस निमरत कौर ने शेयर किया 'थैंक यू' नोट

Kesari (Film poster)
एक्शन हीरो से लेकर कॉमेडी किंग और देशभक्ति से लबरेज किरदारों के बाद अभिनेता अक्षय कुमार का कहना है कि उनके अभी बहुत सारे अलग-अलग रूप हैं, जिन्हें दिखाना बाकी है. उन्होंने कहा, “मुझे लंबा रास्ता तय करना है. मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं और कड़ी मेहनत करता रहूंगा. मैं एक बिंदु पर नहीं रुकना चाहता या केवल एक ही तरह की छवि नहीं बनाना चाहता. मेरे कई रूप हैं, जिन्हें मुझे अभी भी दिखाना है.” Also Read - अक्षय कुमार से लेकर सैफ अली खान तक, इन बॉलीवुड सितारों को किया गया इस हालत में स्पॉट- Video
Video: अमीषा पटेल ने बाथटब में करवाया फोटोशूट, ये धमाकेदार वीडियो आप भी देखिए Also Read - राम मंदिर के लिए दान मांगने पर फंस गए अक्षय कुमार, लोगों ने जमकर लगाई क्लास, बुरी तरह से ट्रोल
अक्षय ने यह बात सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ के प्रचार के दौरान मीडिया से कही.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिलहाल देशभक्ति या सामाजिक विषयों वाली फिल्मों पर ध्यान दे रहें हैं? अक्षय ने कहा, “यह सब कहानी पर निर्भर करता है. मैं ‘हाउसफुल 4’ कर रहा हूं और मैं एक हॉरर कॉमेडी भी कर रहा हूं.”
PICS: अब तक उतरी नहीं शादी की खुमारी, निक जोनस के साथ हनीमून मना रही हैं प्रियंका, देखिए बोल्ड फोटो
केसरी के बारे में अक्षय ने कहा कि इसकी कहानी कहना जरूरी था.

Kesari new still (Picture Courtesy: @Instagram/parineetichopra)
अक्षय की यह फिल्म 1897 की ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर बेस्ड है. इस दौरान एक आर्मी पोस्ट पर अंग्रेजी सेना के तौर पर 21 सरदार तैनात थे और जिन पर 10 हजार अफगानों ने हमला कर दिया था.फिल्म 21 मार्च को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ