Top Recommended Stories

Bachachan Pandey के 'फ्लॉप' होने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द, बोले- The Kashmir Files ने मेरी फिल्म को डुबो दिया

बच्चन पांडे के बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता न मिलने का दर्द आज अक्षय कुमार के मुंह से मंच पर ही छलक उठा. उन्होंने कह ही दिया कि उनकी फिल्म के डूबने की वजह विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स फिल्म है.

Updated: March 26, 2022 8:43 AM IST

By Vikas Jangra

बच्चन पांडे 'फ्लॉप' होने पर छलका अक्षय कुमार का दर्द, बोले- द कश्मीर फाइल्स ने मेरी फिल्म को डुबा दिया

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने तंज कसते हुए कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) फिल्म की वजह से उनकी फिल्म बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) ‘फ्लॉप’ (Flop) हो गई. अक्षय कुमार ने कहा कि विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) की द कश्मीर फाइल्स लोगों को इतनी पसंद आई कि उनकी फिल्म डूब गई. खिलाड़ी कुमार यहां भोपाल में आयोजित चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल (Chitra Bharti Film Festival) में बोल रहे थे. इस दौरान मंच पर द कश्मीर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री भी मौजूद थे.

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित समारोह में बोलते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘देखिए हम सबको देश की कहानियां कहनी होंगी, कुछ जानी-पहचानी, कुछ अनसुनी-अनकही. जैसे विवेक जी ने द कश्मीर फाइल्स बनाकर हमारे देश के एक बहुत बड़े दर्दनाक सच को सामने रखा है. ये फिल्म एक ऐसी वेव बनकर आई जिसने हम सबको झिंझोर कर रख दिया. वो और बात है कि मेरी पिक्चर को भी डुबा दिया.’ अक्षय कुमार के ये कहते ही हॉल ठहाकों से गूंज उठा और अक्षय भी हंसने लगे.

देखें अक्षय कुमार का तंज !

बच्चन पांडे हटाकर द कश्मीर फाइल्स देखते लोग

उल्लेखनीय है कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. दो हफ्तों से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी फिल्म के प्रति लोगों में उत्साह कम नहीं हो रहा है. फिल्म अपनी लागत से करीब 10 गुणा तक कमा चुकी है. इसी बीच अक्षय कुमार की बच्चन पांडे भी रिलीज हुई लेकिन दर्शकों ने उसमें इतनी दिलचस्पी नहीं दिखाई. कुछ जगहों पर तो अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे की स्क्रीनिंग रुकवा कर लोगों ने द कश्मीर फाइल्स को देखा. संभवतः इसी बात को लेकर अक्षय कुमार आज विवेक अग्निहोत्री पर मजाकिया लहजे में ही सही लेकिन तंज कस रहे थे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>