5 years of Airlift: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के 5 साल, एक्ट्रेस निमरत कौर ने शेयर किया 'थैंक यू' नोट

5 years of Airlift: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' (Airlift) को रिलीज हुए पांच साल पूरे हो गए हैं.

Published: January 23, 2021 9:00 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

5 years of Airlift: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'एयरलिफ्ट' के 5 साल, एक्ट्रेस निमरत कौर ने शेयर किया 'थैंक यू' नोट
'एयरलिफ्ट' के 5 साल पूरे

5 years of Airlift: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ (Airlift) को रिलीज हुए पांच साल पूरे हो गए हैं. फिल्म में अक्षय के साथ काम करने वाली निमरत कौर (Nimrat Kaur) ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रशंसकों के लिए थैंक यू नोट साझा किया. निम्रत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “हमेशा के लिए इस फिल्म के साथ सभी ने प्यार और उपहारों के लिए आभार व्यक्त किया. एयरलिफ्ट को अपनाने के लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद.”

Also Read:

उन्होंने इसके साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया. राजा कृष्ण मेनन निर्देशित थ्रिलर में अक्षय कुमार रंजीत कत्याल का किरदार निभाया है.

निमरत जल्द ही अक्षय के साथ फिल्म अतरंगी रे में फिर से साथ आएंगी. फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी हैं. आनंद एल राय की अतरंगी रे हिमांशु शर्मा द्वारा लिखी गई है और इसे एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में प्रस्तुत किया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 23, 2021 9:00 AM IST