अभिनेता अली फजल ने हॉलीवुड में अपनी दूसरी बड़ी फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ में काम किया है. उनका कहना है कि उनकी समझ से उन्होंने अपने पेशे में शानदार वापसी की है. ‘विक्टोरिया और अब्दुल’ के इस अभिनेता ने केनेथ ब्रानघ द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग तीन महीने तक की है. Also Read - Corona Impact on Bollywood: No Means No के डायरेक्टर ने कहा- जब तक लोगों को वैक्सीन नहीं लग जाती तब..
अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए अली ने कहा, “ईमानदारी से कहूं, तो यह पश्चिम में मेरे करियर की शुरुआत भर है, ऐसे में हर गुजरते दिन और परियोजना के साथ मैं सीख रहा हूं और ‘डेथ ऑन द नाइल’ के सेट पर रहना भी मेरे लिए सीखने का एक बेहतर अनुभव रहा है.”
इस फिल्म में अभिनेत्री गैल गैडट, एमा मैके, आर्मी हैमर, एनेट बेनिंग जैसी और भी हस्तियां हैं.
अली के पास एक और हॉलीवुड का प्रोजेक्ट है, जिन पर उन्होंने अभी चुप्पी साध रखी है.
(इनपुट एजेंसी)