Top Recommended Stories

गुड न्यूज़ देने के बाद पहली बार नज़र आईं आलिया भट्ट, खुशी के मारे फेस पर आ गया ग्लो

आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. इसके बाद आलिया की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Updated: June 29, 2022 4:55 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

alia bhatt first photo after pregnancy announcement with manish malhotra and kareena kapoor her face is shining
alia bhatt first photo after pregnancy announcement

आलिया भट्ट ने सोमवार को अपनी प्रेगनेंसी की घोषणा करते हुए फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. खुशखबरी मिलने के बाद फिल्म इंटस्ट्री और फैंस ने होने वाले माता-पिता रणबीर और आलिया को बधाई दी. इस गुड न्यूज के बाद आलिया को करण जौहर और मनीष मल्होत्रा ​​​​के साथ लंदन में मस्ती करते हुए देखा गया. कॉस्टयूम स्टाइलिस्ट, मनीष मल्होत्रा ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर हस्तियों के साथ फोटो शेयर की. जिसमें आलिया के चहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो ने फैंस को चौंका कर रख दिया.

London में करण और मनीष के साथ मस्ती करती आलिया भट्ट
आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग कर रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस को अपने दोस्त मनीष मल्होत्रा ​​और करण जौहर के साथ पोज देते हुए देखा गया. उनके प्रेगनेंसी ग्लो से वो और ज्यादा सुंदर दिखाई दे रही हैं.

You may like to read

manish malhotra

manish malhotra

मनीष ने करीना के साथ भी किया पोज
करीना कपूर के साथ मनीष ने फोटो शेयर की. जिसमें वो करीना के साथ पोज कर रहे हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘मेरी फेव्रेट के साथ.’ बता दे कि करीना अपने पति सैफ अली खान, उनके बेटों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान के साथ लंदन में छुट्टियां मना रही हैं. फोटो में एक्ट्रेस हुडी और ब्लयू केप में नजर आ रही हैं. दूसरी फोटो में करीना के साथ उनकी दोस्त नताशा पूनावाला भी दिखी.

manish malhotra with kareena kapoor

manish malhotra with kareena kapoor

फैंस के साथ दिखी आलिया
आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की न्यूज के बाद उनकी फोटो वायरल हो रही है. आलिया और करण ब्लेक आउटफिट में फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आए.


Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>