Top Recommended Stories

Alia-Ranbir Marriage: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग शादी को लेकर कह डाली ये बात, बोलीं- 'तब ही शादी करेंगे जब…'

Alia-Ranbir Marriage: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सीरियस रिलेशन में हैं. अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं कि आलिया और रणबीर जल्द शादी करने वाले हैं.

Published: February 23, 2022 3:13 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Ranbir Kapoor-Alia Bhatt To Get Engaged On This Month In Rajasthan? Deets Inside
Ranbir Kapoor-Alia Bhatt To Get Engaged On This Month In Rajasthan? Deets Inside

Alia Bhatt Talk About Marriage Rumors: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछले कुछ सालों से अपने रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा में छाए हुए हैं. वहीं शादी को लेकर पिछले कई महीनों से खबरें आ रही हैं, माना ये जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के आसपास ही ये कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा. (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Marriage) ऐसे में अब आलिया ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है और एक्ट्रेस ने जो कहा है वो सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. मालूम हो कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं और फैंस को दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लगती है.

Also Read:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू में खुद रणबीर ने यह कहा था कि यदि वर्क कमिटमेंट और कोरोना संक्रमण आड़े नहीं आता तो अब तक उनकी अलिया से शादी हो जाती. वहीं बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू के दौरान आलिया से पूछा गया कि क्या उन्हें इससे फर्क पड़ता है कि वह कुछ समय से अपने काम से ज्यादा शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं? तो आलिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता या शायद मुझे याद ही नहीं कि इससे मुझे फर्क पड़ता है.’

Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage Rumours

Alia Bhatt’s Response to Marriage Rumours With Ranbir Kapoor Will Leave You in Hysterics

आलिया ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि क्योंकि पिछले कुछ समय से कई कपल्स ने शादी कर ली है तो लोगों को लगता है कि आप भी कपल हो तो आपको भी शादी करनी चाहिए. मुझे लगता है कि ये सब आपकी फीलिंग्स पर डिपेंड करता है कि आपको क्या करना है और जो भी करना हो सही समय पर करना चाहिए जब भी आप कम्फर्टेबल हो. चाहे मैं हूं या वह.’ आलिया ने आगे कहा ‘देखिए हमारे बीच बहुत प्यार है और मुझे लगता है कि वह अब तक के सबसे बेस्ट इंसान हैं जो मेरी लाइफ में आए. जिस तरह मैं उनकी रिस्पेक्ट करती हूं, जो प्यार मेरे मन में उनके लिए है. जो सपोर्ट वह मुझे करते है और जिस तरह के वह इंसान हैं. बहुत कुछ है प्यार के लिए और मुझे उम्मीद है कि वह भी मेरे बारे में अच्छा ही बोलेंगे. लेकिन सब एक समय पर होगा. मैं आपसे वादा करती हूं या नहीं…ये बहुत जल्दी है बताना कि मैं कब शादी करूंगी, लेकिन जब करूंगी तो पूरी दुनिया को पता चल जाएगा.’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें