Top Recommended Stories

Allu Arjun-Rashmika Mandanna: श्रीवल्ली गाने के भोजपुरी वर्जन ने लगाई आग, भैंसों ने भी देखा शूट

Allu Arjun and Rashmika Mandanna pushpa famous song Srivalli Bhojpuri Version:  साउथ की धमाकेदार फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का गाना 'श्रीवल्ली' जमकर मशहूर हुआ था, ऐसे में अब इस गाने की लोकप्रियता देखते हुए इसका भोजपुरी वर्जन भी रिलीज़ हुआ है.

Updated: February 7, 2022 2:33 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Allu Arjun and Rashmika Mandanna pushpa famous song Srivalli bhojpuri version released watch video
Allu Arjun and Rashmika Mandanna pushpa famous song Srivalli bhojpuri version

Allu Arjun and Rashmika Mandanna pushpa famous song Srivalli Bhojpuri Version:  साउथ की धमाकेदार फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) का गाना ‘श्रीवल्ली’ जमकर मशहूर हुआ था, ऐसे में अब इस गाने की लोकप्रियता देखते हुए इसका भोजपुरी वर्जन भी रिलीज़ हुआ है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. राहुल रॉय, कुमार मनीष सिंह और कुंवर अभ‍िनव आदित्‍य ने इसे अपने अंदाज में परफार्म किया है. ‘श्रीवल्‍ली’ गाने को ऑरिजनली सिड श्रीराम ने गाया है और इसके बाद इसे हिंदी में रीमेक किया गया था. इसे गांव में भैंसो वाले ब्रैकग्राउंड में शूट किया गया है. बता दें, साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa) इन दिनों हर जगह पर जमकर धमाल मचा रही है.

Also Read:

इस फिल्म ने हिंदी ब्लेट पर 100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ये फिल्म अब तक 350 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. इसके साथ ही इसका गाना ‘श्रीवल्ली’ (Srivalli) भी हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है.

भारत समेत पूरी दुनिया में कई सारे सितारे अब तक इसकी नकल चुके हैं और साथ ही इसे पसंद कर रहे हैं. ऐसे में अब हा ल ही में इसके भोजपुरी वर्जन भी लॉन्च हो चुके है जिसे एक नहीं बल्कि- बल्कि दो-दो यंग स्टार अपनी आवाज में गा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 7, 2022 2:27 PM IST

Updated Date: February 7, 2022 2:33 PM IST