Top Recommended Stories

Allu Arjun ऐसे बने थे Pushpa Raj, वैनिटी वैन से सामने आया ट्रांसफॉर्मेशन का जबरदस्त वीडियो

Allu Arjun Massive Transformation Into Pushpa: फिल्म ‘पुष्पा’ की हर तरफ फिल्म की चर्चा हो रही है. ऐसे में अब इससे जुड़ा नया और धांसू वीडियो सामने आया है, जिसमें अल्लू अर्जुन खुद को कैसे ‘पुष्पा राज’ बना रहे हैं ये दिखाया गया है.

Published: February 9, 2022 7:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Allu Arjun transformation video
Allu Arjun transformation video

Allu Arjun’s massive makeup transformation into Pushpa: साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा’ (Pushpa) फिल्म ने न सिर्फ देश, बल्कि पूरी दुनिया में जमकर तहलका मचाया है और हर तरफ इसे प्यार ही मिल रहा है. फिल्म के डॉयलग से लेकर इसके गाने तक हर किसी की पहली पसंद बने हुए हैं. हर तरफ फिल्म की चर्चा हुई, इसके गानों पर सिलेब्स भी रील्स बनाते देखे गए. ऐसे में अब फिल्म से जुड़ा एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अल्लू अर्जुन खुद को कैसे ‘पुष्पा राज’ (Allu Arjun Transformation Video) बनते थे ये दिखाया गया है. बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ को सिनेमाघरों में 17 दिसंबर के दिन थिएटर में रिलीज किया गया था और फिल्म ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ तक का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया. तो आइए देखते हैं ये खास वीडिोय

Also Read:

इस वीडियो में अल्लू अर्जुन अपनी महंगी गाड़ी से उतरते दिखाई दे रहे हैं. ब्लैक कलर के कैजुअल आउटफिट में वो बहुत हैंडसम दिख रहे हैं, वो अपनी वैनिटी की तरफ बढ़ते हैं और जहां हेयरस्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट पहले से मौजूद हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो वैनिटी वैन में जाते हैं और वहां मेकओवर के लिए बैठ जाते हैं. इसके बाद उनके आस-पास हेयर स्टाइलिस्ट्स और मेकअप (Allu Arjun Makeover for Pushpa) आर्टिस्ट उनके लुक को बदलने का काम कर रहे होते हैं.

इसमें उन्हें चंदन की लकड़ी का तस्कर बनाने के लिए बालों को कर्ल किया जाता है और प्रोस्थेटिक मेकअप का इस्तेमाल किया जाता है. सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा’ (Pushpa the Rise Story) में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Allu Arjun-Rashmika mandanna) लीड रोल में थीं. अल्लू अर्जुन फिल्म में एक चंदन तस्कर होते हैं, इस फिल्म में सामंथा का आइटम सॉन्ग ‘Oo Antava’ भी जमकर मशहूर था. ऐसे में एक्टर का ये उनके ट्रांसफॉर्मेशन का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 9, 2022 7:00 PM IST