
'यारा' फिल्म के लिए अमित साध ने किया गजब ट्रांसफॉर्मेशन, बढ़ाया इतना किलो वजन
'यारा' में श्रुति हासन, विद्युत जामवाल, केनी बसुमतरी और संजय मिश्रा भी हैं.

नई दिल्ली: अपनी एक्टिंग से इन दिनों सभी का दिल जीतने वाले एक्टर अमित साध (Amit Sadh) के खूब चर्चे हैं. अमित ने अपनी आगामी फिल्म ‘यारा’ (Yaara) में अपनी भूमिका के लिए 14 किलो वजन बढ़ाया है. इस ट्रांसफॉर्मेशन के लिए अमित को खूब मेहनत भी करनी पड़ी है.
Also Read:
उन्होंने कहा, “मेरे दोस्त कभी कभी कहते हैं कि मैं जब रोल प्ले करने की तैयारी करता हूं तो मैं उसमें डूब जाता हूं, जैसा कि मैं शेप लेने के लिए सख्त डाइट लेता हूं, लेकिन इस बार बिल्कुल उल्टा हुआ है. हालांकि मैं बर्गर, पिज्जा, पास्ता और ग्यारो का खास दीवाना नहीं हूं पर अब ग्यारो ने मेरे दिल में स्पेशल स्थान बना ली है. न्यूयॉर्क में रहना अब मेरे बजट में है, क्योंकि स्ट्रीट फूड सस्ता है. यहां चावल, मटन और खाने के बाद मीठा भी लेता हूं.”
अमित ने यह भी बताया कि उनके नए रोल के लिए फैट बढ़ाने की जरूरत है. ‘यारा’ में श्रुति हासन, विद्युत जामवाल, केनी बसुमतरी और संजय मिश्रा भी हैं. तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित फिल्म फ्रेंच फिल्म ‘ए गैंग स्टोरी’ का रीमेक है. फिल्म जी5 पर 30 जुलाई को रिलीज होगी.
बता दें कि अमित ने अपने अपने टीवी करियर की शुरुआत वर्ष 2002 में स्टार-प्लस के शो क्यों होता है प्यार से की थी. वह छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और बहु-विवादित शो बिग-बॉस सीजन 1, में भी नजर आ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें