मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन स्वास्थ्य कारणों के चलते शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में शामिल नहीं हो सके. आयोजकों ने यह जानकारी दी. अमिताभ (77) को 30 अक्टूबर को इस पुस्तक मेले में शरीक होना था. Also Read - Amitabh Bachchan ने 'रामयुग' सीरीज में किया 'हनुमान चालीसा' का पाठ, सामने आया फर्स्ट लुक-VIDEO
Also Read - जब लोगों को लगा कि Amitabh Bachchan की आंखों की रोशनी चली गई! मगर असलियत में...
मेला प्रबंधन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन “स्वास्थ्य कारणों के चलते” कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. वह विदेश यात्रा के लिये स्वस्थ नहीं हैं. बयान में कहा गया है, “बच्चन बीते कुछ महीनों ने लगातार चिकित्सीय परामर्श ले रहे हैं और इस महीने की शुरुआत में अस्पताल में भी भर्ती (जांच के लिये) हुए थे.” Also Read - Amitabh Bachchan को आया वो जमाना याद, जब फिल्में 50 से 100 हफ्ते चला करती थीं
KBC 11: हॉट सीट पर पहुंची पायल ने भगवान श्री कृष्ण के इस सवाल पर खेल से किया क्विट
बयान के अनुसार, “बच्चन ने उन लाखों प्रशंसकों का अभिवादन किया है, जो उन्हें व्यक्तिगत रूप से पुस्तक मेले में सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने उनसे मिलने और उन्हें संबोधित करने के यह अवसर खो देने पर गहरा खेद व्यक्त किया.