
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Chehre Releasing Date: बड़े पर्दे पर इस साल कई फिल्में रिलीज हो रही हैं. बहुत वक़्त से थिएटर रिलीज का इंतज़ार कर रहे फिल्ममेकर्स अब अपनी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में लगे हैं. इसी सिलसिले में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चेहरे’ की रिलीज डेट (Chehre Release) का ऐलान कर दिया गया है. अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty)और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) स्टारर यह फिल्म 30 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
बिग बी ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज डेट एक पोस्टर के साथ एनाउंस की.उन्होंने लिखा, “चेहरे से बड़ा कोई नकाब नहीं होता. असली चेहरे के पर्दा उठेगा. बहुप्रतीक्षित मिस्ट्री-थ्रिलर 30 अप्रैल को थिएटर्स में आ रही है.”
T 3823 #Chehre se bada koi naqaab nahi hota!Uncover the real #Chehre, much-awaited mystery-thriller, in theatres on 30th April2021#FaceTheGame @emraanhashmi @anandpandit63 #RumyJafry @annukapoor_ @krystledsouza @SiddhanthKapoor #RaghubirYadav #DhritimanChatterjee #SaraswatiFilms pic.twitter.com/qsjQKYvJb5
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 23, 2021
फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है. इसमें अन्नू कपूर, टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा, रघुबीर यादव और धृतिमान चटर्जी अहम किरदारों में दिखाई देंगे. बता दें कि फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस फिल्म से रिया को निकाल दिया गया है. पोस्टर में रिया को नहीं दिखाया गया है और न ही स्टारकास्ट में रिया का नाम लिया गया है.
View this post on Instagram
ऐसे में यह सवाल जायज़ है कि क्या ड्रग्स लेने के मामले में जेल तक जा चुकीं रिया चक्रवर्ती को फिल्म से रीप्लेस कर दिया गया है? बताते चलें कि अब तक इसे लेकर मेकर्स ने कुछ खुलासा नहीं किया है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह साफ़ था कि रिया इस फिल्म से वापसी करने जा रही हैं मगर पोस्टर रिलीज के बाद यह सब गलत लग रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें