Top Recommended Stories

पोलैंड के स्टूडेंट्स ने जब सुनाई मधुशाला, बिग बी के आंसू बह निकले

अस्पताल में अमिताभ बच्चन बाबूजी को बहुत याद कर रहे हैं.

Published: July 22, 2020 5:27 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Amitabh Bachchan health update
Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें पोलैंड के व्रोकला विश्वविद्यालय की छात्राओं को उनके पिता कवि हरिवंश राय बच्चन को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाया गया है. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो साझा किया, जिसमें विश्वविद्यालय की छात्रा उनके पिता की प्रसिद्ध कविता ‘मधुशाला’ की कुछ पंक्तियों का पाठ कर रही हैं.

Also Read:

क्लिप के साथ बिग बी ने लिखा, “पिछले साल व्रोकला के मेयर ने मुझे पोलैंड में व्रोकला शहर का राजदूत घोषित किया .. आज उन्होंने विश्वविद्यालय भवन की छत पर विश्वविद्यालय के छात्राओं द्वारा मेरे बाबूजी की ‘मधुशाला’ का पाठ किया.”

उन्होंने आगे लिखा, “चूंकि व्रोकला को यूनेस्को सिटी ऑफ लिटरेचर की उपाधि से सम्मानित किया गया था, उन्होंने दुनिया भर में बाबू जी के प्रेमियों को संदेश दिया – व्रोकला डॉ. हरिवंश राय बच्चन का शहर है. भावनाएं अनियंत्रित हो गईं. धन्यवाद व्रोकला . मेरे इस परीक्षा की घड़ी में इस चीज ने मुझे बहुत खुशी दी है.”

अस्पताल में अमिताभ बच्चन बाबूजी को बहुत याद कर रहे हैं और उनकी कविताएं भी सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं

गौरतलब है कि 77 वर्षीय बॉलीवुड के दिग्गज इस समय कोविड -19 संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती हैं.

(इनपुट एजेंसी)

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: July 22, 2020 5:27 PM IST