महानायक अमिताभ बच्चन ने प्रसिद्ध अभिनेताओं राज कपूर और शशि कपूर के साथ बीते जमाने की अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जो ताशकंद की है। अमिताभ (73) ने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ताशकंद में राज कपूर जी और शशि जी के साथ ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए।”यह भी पढ़े :Bigg Boss 9 Shocking!!! बिग बॉस के निर्माता को मिली जान से मारने की धमकी Also Read - अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के सेट से शेयर की पुरानी तस्वीर, नन्हे ऋतिक रोशन भी आए नज़र- Photo Viral
Also Read - अमिताभ बच्चन ने कहा- लोग आजकल मुंह पर ताला लगाने की देते हैं सलाह, अगर दुनिया विश्वास पर चलती तो...
अमिताभ की आगामी फिल्म बिजॉय नाम्बियार निर्देशित ‘वजीर’ है, जिसमें फरहान अख्तर, नील नितिन मुकेश और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिका में हैं। Also Read - Amitabh Bachchan Corona Tune Removed: अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन वाली Covid-19 Tune,अब से यह होगी नई ट्यून
रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित फिल्म 8 जनवरी को रिलीज होगी।