Top Recommended Stories

Amitabh Bachchan करेंगे अंग दान, बिग बी के इस ऐलान के बाद Twitter पर ऐसे आ रहे रिएक्शन

Amitabh Bachchan Twitter: ट्वीट के रिप्लाई में कई लोगों ने डोनेशन के बाद मिले अपने खुद के सर्टिफिकेट शेयर किए हैं.

Published: September 30, 2020 3:45 PM IST

By Faizan Anjum

Amitabh Bachchan
अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) की वजह से खबरों में बने हुए हैं. अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं. बिग बी ने हाल ही में एक ऐसी घोषणा की है जिसके चलते उनकी खूब तारीफ़ हो रही है. बिग बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए यह ऐलान किया कि उन्होंने अपने ऑगर्न डोनेट कर दिए हैं.

Also Read:

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट करते हुए यह लिखा, ‘मैं एक शपथ ले चुका ऑर्गन डोनर हूं. मैंने ये ग्रीन रिबन इसकी पवित्रता के लिए पहना हुआ है.’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें उनके कोट पर हरे रंग का रिबन साफतौर से दिखाई दे रहा है. इस ट्वीट के बाद से   नेटिज़ेंस बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर की तारीफ़ करने में लग गए हैं.

यहां देखिए कुछ ट्वीट्स:

बता दें कि अमिताभ के इस ट्वीट ने ढेरों लोगों को मोटीवेट भी किया है. ट्वीट के रिप्लाई में कई लोगों ने डोनेशन के बाद मिले अपने खुद के सर्टिफिकेट शेयर किए हैं. तो वहीं कुछ ने यह बताया है कि वह जल्द ही ऐसा नेक काम करने जा रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 30, 2020 3:45 PM IST