Top Recommended Stories

क्या करती हैं शोले के 'गब्बर सिंह' की बेटी अहलम खान? खूबसूरती देख सोशल मीडिया भी हैरान

Amjad Khan Daughter: अहलम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. बीते कई वर्षों से वो थिएटर से जुड़ी हुई हैं. अहलम साल 2005 में आई फिल्म 'रिफ्लेक्शन' में भी नजर आ चुकी हैं. 'रिफ्लेक्शन' एक शॉर्ट मलयाली फिल्म थी.

Published: June 26, 2022 12:54 PM IST

By Akarsh Shukla

क्या करती हैं शोले के 'गब्बर सिंह' की बेटी अहलम खान? खूबसूरती देख सोशल मीडिया भी हैरान

Amjad Khan Daughter: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमजद खान (Amjad Khan) अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके द्वारा निभाया गया डाकू ‘गब्बर सिंह’ (Gabbar Singh) का रोल अभी भी उनकी कमी महसूस नहीं होने देता. शोले (sholay) का डाकू ‘गब्बर सिंह’ अपनी खतरनाक हंसी से लोगों के दिलों में खौफ पैदा कर देता था. शायद ही कोई एक्टर होगा जो अमजद खान से बेहतर इस रोल को निभा पाता. इस रोल के लिए आने वाले कई सालों तक अमदज खान को याद किया जाएगा. हालांकि इन दिनों बी-टाउन में अमजद खान की बेटी अहलम खान (Ahlam Khan) की खूबसूरती के काफी चर्चे हैं.

Also Read:

क्या करती हैं अहलम खान?

फिल्मी पर्दे से दूर अमजद खान की बेटी अहलम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अहलम जितनी खूबसूरत हैं उतनी है टैलेंटेड हैं. हाल ही में अहलम ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं. पहले तो लोग उन्हें देख पहचान नहीं सके, किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि फोटो में दिखाई दे रही लड़की अमजद खान की बेटी अहलम हैं. अहलम की तस्वीर पर लोग कमेंट करते नहीं थक रहे हैं.

2011 में कर ली थी शादी

अहलम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक थिएटर आर्टिस्ट हैं. बीते कई वर्षों से वो थिएटर से जुड़ी हुई हैं. अहलम साल 2005 में आई फिल्म ‘रिफ्लेक्शन’ में भी नजर आ चुकी हैं. ‘रिफ्लेक्शन’ एक शॉर्ट मलयाली फिल्म थी. साल 2011 में अहलम ने थिएटर आर्टिस्ट जफर करांचीवाला से शादी कर ली. शादी और रिसेप्शन में बॉलीवुड के भी खास गेस्ट पहुंचे थे. अहलम खान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं. कई लोगों ने अमजद खान की बेटी को पहली बार देखा है. फोटो में वो अपने दोस्तों और परिवार के साथ नजर आ रही हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें