
Naagin 6: Tejasswi Prakash के बाद इस हसीना की हुई शो में एंट्री, दर्शकों को मिलेगा डबल ट्रीट
Naagin 6: एक्ट्रेस को आखिरी बार टीवी शो 'तुझसे है राब्ता' में ममता वर्मा के रूप में देखा गया था, और वह 'कुबूल है', 'तीन बहुरियां', 'इश्कबाज' जैसे शो में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं.

Naagin 6: एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मशहूर सीरियल ‘नागिन’ इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) को ‘नागिन 6’ (Naagin 6) के लिए साइन किया गया है. इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज़ बना हुआ है. अब तेजस्वी प्रकाश के बाद इस शो में टीवी की मशहूर अदाकारा आम्रपाली गुप्ता (Amrapali Gupta) की एंट्री हुई है. वह ‘नागिन 6’ शो में एक प्रमुख भूमिका निभाती नजर आएंगी. अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता को ऐसे किरदार निभाने में मजा आता है जो या तो मजाकिया हों या ग्रे. अभिनेत्री को ‘नागिन 6’ के एक स्टैंडअलोन (Amrapali Gupta in Naagin 6) प्रचार एपिसोड में देखा गया था, उन्होंने ‘नागिन 6’ के प्रचार एपिसोड में मिली प्रशंसा के बारे में बात की.
Also Read:
- कास्टिंग काउच को लेकर रवि किशन ने किया चौंकाने वाला खुलास, बोले- 'वो महिला अब बन गई है बड़ी हस्ती'
- विराट और अनुष्का में कौन देता है सबसे ज्यादा सरप्राइज ? एयरपोर्ट पर एक बार बिगड़ गया था कोहली का प्लान
- कभी शर्मीली और मासूम हुआ करती थीं Urfi Javed, पहले की तस्वीरें देख आप भी कहेंगे- क्या ये वही लड़की है?
View this post on Instagram
“मैं हमेशा ऐसे पात्रों की तलाश करती हूँ जो शो में मनोरंजक हों और जिनके बारे में बात की जाए. मैं अपने वास्तविक जीवन में भी बहुत मनोरंजक हूं. मुझे खुद को किसी ऐसी चीज में शामिल करने में मजा आता है जो लोगों को हंसाती है या पागल करती है. इसी तरह, ‘नागिन 6’ प्रचार एपिसोड में मेरी उपस्थिति को दर्शकों ने खूब सराहा और यह बहुत ही रोचक और चुनौतीपूर्ण था. मुझे एक कलाकार के रूप में प्रयोग करना पसंद था.”
View this post on Instagram
आम्रपाली (Amrapalli Yashsinha) मेकर्स और टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर की शुक्रगुजार हैं. वह आगे कहती हैं कि मुझे खुशी है कि एकता जी ने मुझे इस तरह की एक प्रसिद्ध श्रृंखला का हिस्सा बनने का मौका दिया. मैं उनके और अधिक शो में काम करना चाहती हूं.” अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता को आखिरी बार टीवी शो ‘तुझसे है राब्ता’ में ममता वर्मा के रूप में देखा गया था, और वह ‘कुबूल है’, ‘तीन बहुरियां’, ‘इश्कबाज’ जैसे शो में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय हैं.
इनपुट- आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें