
Amrish Puri Birth Anniversary: स्क्रीन टेस्ट में हो जाते थे फेल, इंदिरा गांधी देखती थीं उनका नाटक- Unknown Facts
Amrish Puri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा इस महान अभिनेता के बिना शायद अधूरी ही रहती.

Amrish Puri Birth Anniversary: हिंदी सिनेमा जगत में यूं तो कई विलन हुए हैं जिनकी दमदार एक्टिंग को लोगों ने खूब सराहा मगर फिल्मी दुनिया में ऐसे बहुत कम खलनायक हुए हैं जिन्हें देखकर ही सन्नाटा पसर जाता हो. इसी लिस्ट में शामिल थे बी टाउन के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी. हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायक स्वर्गीय अमरीश पुरी आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. अगर गब्बर के बाद कोई खलनायक है तो वह मोगैंबो है. आज इसी महान हस्ती (Amrish Puri Birthday) की बर्थ एनिवर्सरी है.
Also Read:
- अमरीश पुरी की बेटी Namrata Puri की तस्वीरें देख फैंस बोले- अब तक कहां छिपी थीं आप?
- अमरीश पुरी बर्थ एनिवर्सरी: इंश्योरेंस कॉरपोरेशन में काम करते थे अमरीश पुरी, ऐसे बने बॉलीवुड के सबसे महंगे विलने
- संगमरमर जैसे हुस्न से तराशी हैं इन खूंखार विलेन्स की खूबसूरत बेटियां, 'Mogambo'की बेटी तो हैं इस फील्ड की Queen
अमरीश पुरी का जन्म 22 जून 1932 को हुआ था और उन्होंने बॉलीवुड में कई यादगार परफॉर्मेंस दिए, जिनमें ‘निशांत’, ‘मंथन’ और ‘भूमिका’ जैसी कला फिल्में शामिल हैं, तो साथ ही ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘करण अर्जुन’ और ‘नायक : द रियल हीरो’ जैसी कमर्शियल हिट भी हैं. आज हम आपको अमरीश पुरी से जुड़ी कुछ (Unknown Facts about Amrish Puri) अनसुनी बातें बताएंगे.

अमरीश पुरी
-खलनायकी के शहंशाह अमरीश पुरी का जन्म पंजाब के नवांशहर में 22 जून 1932 को हुआ था.
-उनके पिता का नाम लाला निहाल सिंह और माँ वेद कौर था. उनके चार भाई-बहन थे. चमन पुरी, मदन पुरीऔर बड़ी बहन चंद्रकांता और उनके छोटे भाई हरीश पुरी हैं.
-शुरुआत में वह रंगमंच से जुड़े और बाद में फिल्मों का रुख किया. उन्हें रंगमंच से उनको बहुत लगाव था. एक समय ऐसा था जब अटल बिहारी वाजपेयी और स्व. इंदिरा गांधी जैसी हस्तियां उनके नाटकों को देखा करती थीं.

अमरीश पुरी
-अमरीश पुरी के फ़िल्मी करियर शुरुआत साल 1971 की ‘प्रेम पुजारी’ से हुई.
-अमरीश पुरी अक्सर स्क्रीन टेस्ट मे फेल हो जाते थे. उन्होंने एक इंश्योरेंस कंपनी में भी काम किया था.
-कम ही लोग जानते होंगे कि अमरीश पुरी ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की थी.

अमरीश पुरी
-रंगमंच से फिल्मी परदे पर जलवा बिखेरने वाले अमरीश पुरी ने लगभग 250 फिल्मों में काम किया है.
-72 साल की उम्र में उनकी आखिरी फिल्म किस्ना थी जो उनके निधन के बाद रिलीज की गई.
-अमरीश पुरी 12 जनवरी 2005 को इस दुनिया से रुखसत हो गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें