Amyra Dastur’s Latest Photoshoot Goes Viral– फिल्म मेड इन चाइना की अभिनेत्री अमायरा दस्तूर अपनी तस्वीरों से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में अमायरा ने गुलाबी रंग की शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की हैं. जिसमें हल्का मेकअप किए वे बहुत खूबसूरत लग रही हैं. Also Read - Live Video: पद्मश्री डॉक्टर ने पत्नी को बिना बताए लगवाई कोरोना वैक्सीन, बीवी ने की ‘ऐसी की तैसी’
अमायरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें फिल्म ‘बधाई हो’ बेहद पसंद है. उन्हें इस बात का अफसोस भी है कि वे इसका पार्ट नहीं बन पाई. अमायरा ने ये भी बताया कि वे आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हैं. Also Read - The Family Man 2 के बारे में मनोज वाजपेयी का खुलासा, इस बार कुछ बड़ा होने वाला है
Also Read - Black Alien: इस शख्स का अजब फितूर, पूरे शरीर में टैटू गुदवाकर बना ब्लैक एलियन, देख मन खराब हो जाएगा...




बता दें, 1.7 मिलियन फ़ॉलोअर, 285 फ़ॉलो कर रहे हैं.अमायरा का फ़िल्मी करियर मनीष तिवारी की रोमांटिक फिल्म इस्सक से हुआ था. इस फिल्म में उनके अपोजिट प्रतीक बब्बर नजर आये थे.अमायरा ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने कई सारे कमर्शियल ऐड किये.