नई दिल्ली: इशान खट्टर व अनन्या पांडेय स्टारर और निर्देशक मकबूल खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘खाली पीली’ की का फर्स्ट लुक जारी हुआ है. इशान खट्टर व अनन्या पांडेय ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी ‘खाली पीली’ में एक लड़की और लड़के की एक रात हुई मुलाकात के बाद उनकी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. Also Read - Ananya Panday कुछ इस अंदाज में पहुंची योगा क्लास, ये बॉलीवुड सेलेब्स भी मुंबई में किए गए स्पॉट- See Video
Also Read - Ananya Panday की चाची Deanne Panday का हुस्न कर देगा हैरान, 52 की उम्र में भी देती हैं हसीनाओं को टक्कर-Photos
बता दें कि ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज के साथ मिलकर ‘खाली पीली’ का निर्माण किया जा रहा है. फिल्म में अभिनेता जयदीप अहलावत खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के गानों को विशाल-शेखर की जोड़ी कंपोज करेगी. यह 12 जून 2020 में रिलीज होगी.
मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर को Kiss कर बोला हैप्पी न्यू ईयर, देखें तस्वीर
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा
अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने इस साल ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. वैसे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही. इसके बाद अगली फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ में अनन्या पांडे ने अपने अभिनय की छाप छोड़ी. फिल्म में उनके और कार्तिक आर्यन के बीच केमिस्ट्री को लोगों ने खूब सराहा गया.