Ananya Pandey hot pics shares on instagram for asking the burger only see glamours pics in swimware-बॉलीवुड अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अलग ही अंदाज में बर्गर की मांग करती हुई दिखाई दीं. अनन्या ने इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस अंदाज वाली एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक सोफे पर बैठी हुई हैं और सफेद ऑफ-शोल्डर बॉडीकॉन और ब्लैक रंग की शॉर्ट्स पहने दिखाई दे रही हैं.Also Read - TV की खूबसूरत बाला Surbhi Chandna के फोटोशूट ने लूटी महफिल, तस्वीरों ने फैंस को बनाया दीवाना
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, “मैं सिर्फ बर्गर चाहती हूं.” Also Read - Kangana Ranaut ने अनन्या पांडे को किया रोस्ट, पब्लिक के सामने नकल करते हुए उड़ाया मजाक कहा- 'बॉली बिम्बो'
Also Read - TV की 'छोटी बहू' अब फिल्मों में कर रही है एंट्री, Rubina Dilaik की मूवी 'Ardh' का फर्स्ट लुक हुआ जारी







अनन्या को आखिरी बार ओटीटी-रिलीज फिल्म ‘खाली पीली’ में देखा गया था. वह अगली बार दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की एक अनाम फिल्म में और बतौर विजय देवरकोंडा की सह-अभिनेत्री ‘फाइटर’ में दिखाई देंगी.