Anil Kapoor daughter Rhea Kapoor kisses photos viral on social Media- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड संग बोल्ड फोटोज़ शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में रिया अपने बीएफ ब्वॉयफ्रेंड करण बूलानी के साथ रोमांटिक होती हुईं नज़र आ रही हैं.Also Read - काजोल के कजिन सम्राट मुखर्जी संग शादी की खबरों पर क्या बोलीं Sumona Chakravarti? जानिए एक्ट्रेस का खुलासा
इन kisses की बौछारों वाली तस्वीर के कैप्शन में रिया ने लिखा- “Sunday can be a person too. 636 sundays later….” साथ ही उन्होंने बैलून और दिल के इमोजी भी बनाए. बता दें, सोनम कपूर की बहन रिया लंबे समय से करण के साथ रिलेशनशिप में है. Also Read - 'दयाबेन' फेम एक्ट्रेस Disha Vakani ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, एक्ट्रेस के घर आया नन्हा मेहमान
Also Read - 'स्कैम 1992' के बाद अब आ रही है 'स्कैम 2003', जानिए कौन था ट्रेन में मूंगफली बेचने वाला सबसे बड़ा घोटालेबाज?
बता दें, रिया कपूर न सिर्फ सोनम कपूर की बहन और अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं. वह फैशन की दुनिया में काफी ऐक्टिव हैं. उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं.